Saturday , November 9 2024 4:21 PM
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘गुजरात 11’ में हॉट अदांज में नज़र आएंगी डेजी शाह

फिल्म ‘गुजरात 11’ में हॉट अदांज में नज़र आएंगी डेजी शाह


बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस डेजी शाह अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा दिखाने जा रही हैं। दरअसल, डेजी शाह गुजराती फिल्म ‘गुजरात 11’ में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसमें वह अपने हॉट अदांज में नज़र आएंगी। जानकारी के लिए बता दें डेजी ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

डेजी का कहना है कि उनके लिए स्क्रिप्ट ही हीरो है, यदि वह पसंद आ गई तो वह किसी भी भाषा की फिल्म करने को तैयार हैं। शायद यही वजह है कि वह जल्दी ही गुजराती में डेब्यू करती नजर आएंगी। डेजी फिल्म ‘गुजरात 11’ से गुजराती में डेब्यू कर रही हैं। इसमें वह फुटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट प्रतीक गांधी नजर आएंगे।

डेजी ने बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें यह सुझाव दिया कि बॉलीवुड के अलावा भी उन्हें अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘ऐसे में जब बात मेरी मातृभाषा की फिल्म की आई तो मैं इंकार नहीं कर सकी। इसके अलावा स्क्रिप्ट भी काफी बेहतरीन थी। बस फिर फिल्म के लिए हां कह दी।’’