Sunday , January 26 2025 7:49 AM
Home / Off- Beat / खतरनाक जानवर हैं इस बच्ची के दोस्त, मगरमच्छ का करती है मेकअप(Video)

खतरनाक जानवर हैं इस बच्ची के दोस्त, मगरमच्छ का करती है मेकअप(Video)


इंसान और जानवर के बीच दोस्ती की मिसाल कई बार देखी जा चुकी है। कुत्ते और बिल्ली को पालने का शोंक तो आम है लेकिन कभी आपने खतरनाक मगरमच्छ और सांप को घर में पलते हुए देखा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक 4 साल की बच्ची मगरमच्छ और अजगर के साथ घर के सदस्य की तरह रह रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में बच्ची बड़े ही मासूम तरीके से इन खतरनाक जानवरों के साथ खेल रही है। यही नहीं कभी वह अजगर को ब्रश करती दिखाई दे रही है तो कभी मगरमच्छ का मेकअप करती दिख रही है। इतना ही नहीं वह मगरमच्छ को अपनी गुड़िया की तरह पाउडर भी लगाती है और उसे लड़की की तरह कपड़े पहनाती है।
इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि एक 4 साल की बच्ची जानवरों के साथ ​कैसे रह सकती है। जानकारी के अनुसार यह लड़की इंडोनेशिया की रहने वाली है। यह मगरमच्छ सालों से इस बच्ची के साथ रह रहा है, जिस कारण बच्ची के घर वालों को भी इससे कोई आपत्ति नहीं है।