Friday , October 4 2024 1:53 PM
Home / Entertainment / दीपिका ने विन डीजल को जन्मदिन की बधाई दी

दीपिका ने विन डीजल को जन्मदिन की बधाई दी

vin-diesel-story-ll
मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज’’ के सह-अभिनेता विन डीजल को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ उन्हें दयालु और उदार दिल का इंसान कहा है।

डीजल 49 वर्ष के हो गये हैं और ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ की अभिनेत्री ने उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दी है। उन्होंने ‘‘फास्ट एंड फ्यूरियस’’ के अभिनेता के साथ की अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। 30 वर्षीय दीपिका ने तस्वीर के साथ पोस्ट किया, ‘‘दयालु और बहुत उदार दिल वाले इंसान को जन्मदिन की बधाई। आपको प्यार, टेडी।’’ फिल्म ‘‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज’’ जनवरी 2017 में रिलीज होगी।