Saturday , March 30 2024 3:16 AM
Home / Sports / दिल्ली की बैंगलोर पर 59 रनों की धाकड़ जीत, श्रेयस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर

दिल्ली की बैंगलोर पर 59 रनों की धाकड़ जीत, श्रेयस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर


श्रेयस अय्यर की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों के दम ने एक बार फिर साबित किया कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) को रोकना किसी भी टीम के लिए अब मुश्किल टास्क है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के 19वें मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर दिल्ली ने 59 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 196 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने बैंगलोर को 9 विकेट पर 137 रनों पर रोक लिया। इस धाकड़ जीत के साथ ही दिल्ली की टीम एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 5 मैचों में उसकी यह चौथी जीत है, जबकि बैंगलोर की 5 मैचों में दूसरी हार है।
टॉप ऑर्डर यूं हुआ फेल
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। 43 के टीम स्कोर तक 3 बड़े बल्लेबाज पविलियन लौट गए। उसे पहला झटका चोट से वापसी करने वाले आर. अश्विन ने देवदत्त पडिक्कल (4) के रूप में दिया। इसके बाद पहले ही ओवर में रबाडा के हाथों जीवनदान पाने वाले आरोन फिंच (13) को अक्षर पटेल ने विकेट के पीछे पंता के हाथों कैच कराया तो एबी डि विलियर्स (9) का बड़ा शिकार नॉर्त्जे ने किया।
मोईन और विराट भी नहीं कर सके कमाल
इस दौरान बैंगलोर की रन गति भी काफी धीम थी, जबकि सामने पहाड़ सरीखा स्कोर था। ऐसे में नए बल्लेबाज मोईन अली ने बड़ी हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 11 रन बनाए। दूसरे छोर पर जम विराट का धैर्य भी जवाब देता रहा और वह कागिसो रबाडा की गेंद पर पंत के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 39 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्की मदद से 43 रन बनाए।
विराट के नाम T20 में 9 हजार रन
इस दौरान पारी में 10 रन बनाते ही उन्होंने टी-20 करियर में 9 हजार रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय, जबकि दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो क्रिस गेल इस सूची में सबसे आगे हैं। गेल के नाम 404 मुकाबलों में 13296 रन हैं। उसके बाद कायरन पोलार्ड 10370 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं। पोलार्ड ने कुल 517 मैच खेले हैं।
रबाडा को 4 विकेट
इसके बाद वॉशिंगटन सुदंर (17), शिवम दुबे (11), इसरू उदाना (1), मोहम्मद सिराज (5) और नवदीप सैनी (नाबाद 12) के बस में नहीं था कि वह बैंगलोर को जीत के आसपास भी पहुंचा पाते। दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि एनरिक नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। एक विकेट आर. अश्विन के नाम रहा।
दिल्ली की पारी का रोमांच
इससे पहले ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस की नाबाद 53 रनों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा। स्टॉइनिस ने ऋषभ पंत (37) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।
पृथ्वी साव ने दी तूफानी शुरुआत
इसके बाद पृथ्वी साव ने इस मैच में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया, लेकिन उनके जोड़ीदार शिखर धवन एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दोनों के बीच में 68 रनों की साझेदारी हुई। शॉ पहले आउट हुए। 23 गेंदों पर 42 रन बनाने वाले साव को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। साव ने पांच चौके और दो छक्के मारे। धवन को इसुरु उदाना ने 82 के कुल स्कोर पर आउट किया। उन्होंने अपनी 32 रनों की पारी में 28 गेंदों का सामना कर तीन चौके मारे।

स्टॉइनिस और पंत का तूफान
कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छा खेल रहे थे लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने सीमा रेखा पर उनका गजब का कैच पकड़ कर उन्हें पविलियन भेज दिया। अय्यर ने सिर्फ 11 रन बनाए। यहां से पंत और स्टॉइनिस ने तेजी से रन बनाए और दिल्ली को मजबूत स्कोर दिया। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में 62 रन जोड़े। इन पांच ओवरों में उसने पंत के रूप में एक विकेट भी खोया।
पंत ने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए। स्टॉइनिस ने अपनी नाबाद पारी में 26 गेंदों का सामना किया जिनमें से छह पर चौके और दो पर छक्के मारे। शिमरन हेटमायर भी सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे।