Saturday , February 15 2025 10:07 PM
Home / News / ओवल दफ्तर में पहली बार दीवाली का दिया ओबामा से जलाया

ओवल दफ्तर में पहली बार दीवाली का दिया ओबामा से जलाया

 

obama-2-new_1477889450वॉशिंगटन. बराक ओबामा के व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में पहली बार दिवाली मनाई गई। ओबामा ने खुद दीया जलाया। इस मौके पर ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन में भारतीय मूल के कई अफसर मौजूद रहे। ओबामा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरे बाद यहां आने वाले प्रेसिडेंट इस ट्रेडिशन को बनाए रखेंगे।” व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने वाले पहले प्रेसिडेंट हैं ओबामा…
– 2009 में ओबामा ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी। ऐसा करने वाले वे पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट हैं।
– ओवल ऑफिस में दीया लगाने पर ओबामा ने कहा, “मैं गर्व महसूस करता हूं कि 2009 में मैंने पहली बार व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई।”
– “मैं और मिशेल, भारत में दिल खोलकर किए गए स्वागत को कभी नहीं भूल सकते। मुंबई में हमने डांस भी किया था।”
– ओबामा ने व्हाइट हाउस के फेसबुक पेज पर कहा, “इस बार मैंने पहली बार ओवल ऑफिस में दीया जलाया। ऐसा करते हुए मैं खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। दिवाली इस बात का प्रतीक है कि उजाला कैसे अंधेरे को दूर हटा देता है। मुझे उम्मीद है कि मेरे बाद यहां आने वाले प्रेसिडेंट भी इस परंपरा को कायम रखेंगे।”
ओबामा के दीया लगाने की फोटो हुई वायरल
– ओबामा के ओवल ऑफिस में दीया लगाने के मोमेंट को व्हाइट हाउस के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया।
– रविवार देर रात तक इसे 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। फोटो को 33 हजार बार से ज्यादा शेयर किया गया।
– ओबामा ने ये भी कहा, “पूरी ओबामा फैमिली की ओर से शांति और खुशी के इस दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं।”
ओबामा ने हर कम्युनिटी को दी बधाई
– ओबामा ने कहा, “अमेरिका और बाहर के देशों में सेलिब्रेट कर रहे सभी लोगों को हैप्पी दिवाली।”
– “हिंदू, जैन, सिख कम्युनिटीज के लोग दीया जलाते हैं, प्रार्थना करते हैं, घर सजाते हैं, लोगों का तहे दिल से स्वागत करते हैं। ये फेस्टिवल बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।”
– यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में डेमोक्रेट्स कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन ने भी अमेरिकी-भारतीय लोगों को दिवाली की बधाई दी।

पहली बार यूएन में भी मनी दिवाली
– यूएन में पहली बार दिवाली सेलिब्रेशन हुआ। न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर को नीली रोशनी से सजाया गया और बिल्डिंग पर हैप्पी दिवाली लिखा गया।
– इस बात की जानकारी यूएन में भारत के रिप्रेजेंटेटिव सैयद अकबरुद्दीन ने दी थी।
– ट्विटर पर अकबरुद्दीन ने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली! यूएन पहली बार दिवाली सेलिब्रेट कर रहा है। यूएनपीजीए, इस इनीशिएटिव के लिए शुक्रिया।’
– 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर भी ‘दिवाली एट टाइम्स स्क्वेयर 2016’ नाम से प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *