Friday , March 29 2024 10:01 PM
Home / Lifestyle / घर बैठे ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग, मिलेगा पार्लर जैसा ग्‍लो

घर बैठे ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग, मिलेगा पार्लर जैसा ग्‍लो

कई लड़कियां चेहरे के साथ अपनी बॉडी का भी खास ख्याल रखती है। इसके लिए बॉडी पॉलिशिंग करना बेस्ट ऑप्शन है। इससे त्वचा पर जमी गंदगी साफ होकर ग्लो आने में मदद मिलती है। मगर लॉकडाउन के कारण पार्लर जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है। ऐसे में आप घर पर ही नेचुरल चीजों से बॉडी पॉलिशिंग क्रीम बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपको बिना किसी नुकसान से हैल्दी स्किन मिलेगी। साथ ही आपका पार्लर का खर्चा भी बचेगा। ऐसे में आपको घर बैठे ही अपनी बॉडी को साफ, निखरी व मुलायम बना सकती है।
सामग्री
चीनी- 4-5 बड़े चम्मच
शहद- 2 बड़े चम्मच
बेसन- 3 बड़े चम्मच
चीनी- 4-5 बड़े चम्मच
शहद- 3 बड़े चम्मच
ऑलिव ऑयल- 2 बड़े चम्मच
पपीता पेस्ट- 3-4 बड़े चम्मच
विधि
. एक बाउल में सभी चीजें मिलाएं।
. इसका स्मूद सा पेस्ट बनाएं।
. आपकी बॉडी पॉलिशिंग बनकर क्रीम तैयार है।
. इसे एयर टाइट कंटेनर में भर कर फ्रिज में स्टोर करें।
. आप इसे आसानी से 1 हफ्ता इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे लगाएं क्रीम
. सबसे पहले नहा लें।‌ ताकि शरीर पर जमा एक्सट्रा ऑयल, पसीना और गंदगी साफ हो जाएं।
. फिर बॉडी तौलिए की मदद से हल्के हाथों से पोंछ लें।
. अब हल्के हाथों से क्रीम लगाते हुए हर हिस्से पर करीब 2 मिनट मसाज करें।
. अब क्रीम को 10 मिनट तक लगा रहने दें।
. फिर टिश्यू पेपर की मदद से क्रीम उतार कर नहा लें।
. बाद में तौलिए से शरीर पोंछ कर अच्छा मॉइश्चराइजर या फिर ऐलोवेरा जेल लगाएं।
. आप इसे चेहरे पर भी लगा सकती है।
जल्दी ग्लो पाने के लिए
नेचुरल चीजों से तैयार यह क्रीम पूरी तरह हर्बल है। ऐसे में आप इसे डेली लगा सकती है।‌ वहीं जल्दी और अच्छा ग्लो पाने के लिए पहले हफ्ते इसे रोजाना लगाएं। बाद में इसे सप्ताह में 3-4 दिन यूज करें।
फायदा
– सभी चीजों नेचुरल होने से यह क्रीम आपकी स्किन को कोमलता से साफ करेगी।
– सनटैन की समस्या दूर होकर स्किन पर गोल्डन ग्लो आएगा।
– डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आएगी।
– त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होगा।
– ज्यादा पसीना आने की परेशानी दूर होने के साथ शरीर से धीमी-धीमी खुशबू आएगी।
– वहीं रूखी-बेजान त्वचा को पोषण मिलेगा।