Sunday , January 19 2025 12:15 PM
Home / Entertainment / ईद पर ‘सुल्तान’ रिलीज़ होगी, ‘रईस’ नहीं; लेकिन फिर आखिर कब होगी रिलीज

ईद पर ‘सुल्तान’ रिलीज़ होगी, ‘रईस’ नहीं; लेकिन फिर आखिर कब होगी रिलीज

salman_1सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘सुल्तान’ और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘रईस’ अब ईद के मौके पर नहीं टकराएगी। अब यह साफ़ होता दिख रहा है कि ईद पर सुल्तान रिलीज़ होगी, रईस नहीं। मगर अब रईस दीवाली पर अजय देवगन की फ़िल्म ‘शिवाय’ को टक्कर देगी।

हालांकि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म रईस के निर्माताओं ने ईद पर अपनी फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए पहले सिनेमाघरों की बुकिंग की थी मगर सुल्तान संबंधी ऐलान करते ही इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा भी ईद पर रिलीज़ करने के लिए बीच में कूद पड़े। उस समय रईस के निर्माता रितेश सिधवानी ने मीडिया को ब्यान देते हुए कहा था कि उन्होंने रईस की बुकिंग पहले की थी इसलिए वह ईद पर ही रिलीज़ करेंगे। ऐसा लगता है कि सलमान के स्टारडम और आदित्य चोपड़ा कि ज़ोर के आगे रईस के निर्माता रितेश सिधवानी और शाहरुख़ ने हार मान ली और अपनी फ़िल्म को ईद से हटाकर दीवाली पर रिलीज़ करने का मन बना लिया।

दीवाली पर पहले ही हो चुकी थी घोषणा कि…
दीवाली पर पहले से ही करण जौहर अपनी फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन अपनी फ़िल्म शिवाय को रिलीज़ करने की घोषणा कर चुके थे। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ ख़ान ने अपने ख़ास दोस्त करण जौहर को अपनी फ़िल्म आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया और करण मान भी गए।

ऐसे में एक बार फिर अजय देवगन और शाहरुख़ ख़ान का बॉक्स ऑफिस पर भिड़ना तय माना जा रहा है क्योंकि शायद अजय देवगन अपनी फ़िल्म को आगे पीछे रिलीज न करें क्योंकि यह फ़िल्म अजय के लिए ख़ास है जिसका निर्देशन भी वह खुद ही कर रहे हैं।

इससे पहले भी शाहरुख़ और अजय बॉक्स ऑफिस पर टकराये थे और मामला अदालत तक पहुंचा था जब फ़िल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ और जब तक हैं जान एक साथ दीवाली पर रिलीज़ हुई थी। यानी सुल्तान से न भिड़कर शिवाय से भिड़ने में रईस के निर्माता या इसकी टीम फ़ायदा समझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *