Sunday , April 21 2024 2:19 AM
Home / News / ENG vs WI Test : इंगलैंड के पास 4 ओपनर, चयनकर्ता दुविधा में, यह 2 प्लेयर हैं फेवरेट

ENG vs WI Test : इंगलैंड के पास 4 ओपनर, चयनकर्ता दुविधा में, यह 2 प्लेयर हैं फेवरेट


वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के चयनकर्ता शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के चयन को लेकर दुविधा में पड़ गए हैं। चयनकर्ता एड स्मिथ, जेम्स टेलर और कोच क्रिस सिल्वरवुड पहले टेस्ट के लिए शीर्ष क्रम को लेकर रॉरी बन्र्स, डोम सिबली, जो डेनली और जैक क्राउली के नामों पर विचार कर सकते हैं। बन्र्स ने पिछले करीब 18 महीनों के दौरान दो शतकों के साथ शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी मजबूत की है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे में लगी चोट से बन्र्स पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट जीतने में क्राउली, सिबली और डेनली ने इंग्लिश टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। सिबली ने उस सीरीज में अपने करियर का पहला शतक जमाया था।
इंग्लैंड का शीर्ष क्रम इस समय उतना मजबूत नहीं है जितना कि पहले था। एंड्रयू स्ट्रास और फिर उसके बाद जॉनाथन ट्रॉट के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड की टीम में सलामी बल्लेबाज की कमी खलती रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि सिबली और बन्र्स सलामी जोड़ी के रूप में इंग्लिश पारी की शुरुआत कर सकते हैं जबकि क्राउली अथवा डेनली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दे सकते हैं।
क्राउली ने टीम में खुद के चयन की संभावना को लेकर कहा- मुझे नहीं लगता कि अभी तक कोई फैसला लिया गया है। मुझे विश्वास है कि आने वाले कुछ सप्ताह में अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन कर मैं अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकता हूं।