Sunday , June 15 2025 11:22 AM
Home / Entertainment / Bollywood / आखिरकार 16 सालों के बाद आमिर खान ने स्‍वीकार किया यह अवॉर्ड, समारोह में भी की शिरकत

आखिरकार 16 सालों के बाद आमिर खान ने स्‍वीकार किया यह अवॉर्ड, समारोह में भी की शिरकत


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है। हैरान करने वाली बात है कि आमतौर पर किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर न आने वाले आमिर खान ने 16 साल बाद किसी ऐसे समारोह में शिरकत की।

बता दें भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल आमिर खान को उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए चुना गया है। आमिर खान को यह अवॉर्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों मिला।

इससे पहले आमिर ऑस्कर सेरेमनी में नजर आए थे जब फि‍ल्म ‘लगान’ के लिए वह एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में गए थे।

गौरतलब है कि आमिर खान लंबे समय से अवॉर्ड फंक्शन का बायकॉट कर चुके हैं। यही वजह है कि उनकी कई ऐसी फिल्में जिनके लिए उनको अवॉर्ड मिलने चाहिए थे, वह उनके हक में नहीं आए। लेकिन इस बार आमिर ने लता मंगेशकर के लिए अपनी भीष्म प्रतिज्ञा तोड़ दी।