हमने अक्सर देखा हैं कि हर इंसान के हाथों और पैरों में 10-10 उंगलियां होती है लेकिन आज हम आपको एक एेसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है जिसके हर सदस्य के हाथों और पैरों में 12-12 उंगलियां हैं। जी हां, यह सच है। हम जिस परिवार के गांव की बात कर रहे है वो गया का रहने वाला है।
इस परिवार में 25 लोग रहते हैं। सभी के हाथों और पैरों में 12-12 उंगलियां हैं। परिवार के कृष्णा चौधरी का कहना है कि उनके पिता और दादा की भी 24 उंगलियां थी और आने वाली पीढी भी एेसी ही हो रही है।
यह परिवार एक पहेली ही बन गया है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है। इस डिसऑर्डर को विज्ञान में पॉलीडैक्टयलय(Polydactyly) के नाम से जाना जाता है।