Friday , March 29 2024 11:30 AM
Home / Sports / स्टुअर्ट ब्रॉड पर रेफरी पिता क्रिस ने लगाया जुर्माना, बने ऐसे पहले क्रिकेटर

स्टुअर्ट ब्रॉड पर रेफरी पिता क्रिस ने लगाया जुर्माना, बने ऐसे पहले क्रिकेटर


इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड पर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अनुचित भाषा के इस्तेमाल के कारण जुर्माना लगाया गया है। क्रिकइन्फो के मुताबिक, आईसीसी रेफरी और स्टुअर्ट के पिता क्रिस ब्रॉड ने उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना ठोका है। इस प्रकार वह अपने पिता की ओर से जुर्माना और सजा पाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए।

ब्रॉड के खिलाफ एक डिमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया है जो आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का अपराध था। ब्रॉड को खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो ‘भाषा, कार्यों या इशारों’ का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी खिलाड़ी को आउट करने पर उसे भड़काने से भी जुड़ा है।
यह वाकया मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए सीरीज पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हुआ, जब पाकिस्तान की दूसरी पारी का 46वां ओवर फेंका जा रहा था। पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर शाह को विकेट के पीछे कैच करने के बाद बोलर ब्रॉड ने अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। ब्रॉड ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और सजा को भी माना जिससे औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।