Friday , April 19 2024 3:12 AM
Home / Lifestyle / लव मैरिज में पैरेंट्स की हां मिलना ही सब कुछ नहीं, इन बातों का भी रखें ध्यान

लव मैरिज में पैरेंट्स की हां मिलना ही सब कुछ नहीं, इन बातों का भी रखें ध्यान

पहले जमाने में शादी करने के अलग तौर-तरीके हुआ करते थे। यहां तक कि लड़का-लड़की एक-दूसरे को देखे बिना ही शादी कर लेते थे। हालांकि अब वक्त बदल गया है, लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, दोनों में ही लड़का और लड़की मिलकर एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं तब ही शादी का निर्णय लिया जाता है। मगर कई लोग अरेंज के बजॉय लव मैरिज करना पसंद करते हैं, ऐसे में वह अपने पसंद के पार्टनर के साथ जीवन बिताने के बारे में सोचते हैं। लेकिन इस दौरान पैरेंट्स को मनाने के दौरान समस्या आती है।
हालांकि किसी तरह से परिवारवालों को आप मना भी लें, मगर प्रॉब्ल्मस खत्म नहीं होती। ऐसी कई परिस्थितियां आती हैं, जहां दूसरी जाति और धर्म को लेकर बाते बिगड़ना शुरू हो जाती हैं। परिवार के साथ बावजूद आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना होता है। (फोटो साभार – इंडिया टाइम्स)
​थोड़ा एडजस्ट करना : शादी का मतलब सिर्फ साथ रहना ही नहीं बल्कि समझदारी के साथ चीजों को मैनेज करना भी होता है। ऐसे में मैरिज के बाद कई ऐसी परिस्थितियां बनती हैं, जहां आपको थोड़ा बहुत एडजस्ट करना पड़ता है, तो इसे इग्नोर न करें। दो अलग रीति-रिवाज होने के कारण जब कई परेशानियां आती हैं, तो कई बार आप समझौता करने के बजाय आप पार्टनर से लड़ पड़ते हैं। इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है और आप दोनों का रिश्ता भी खराब होने लगता है। पार्टनर्स को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि उनके पैरेंट्स को कुछ चीजें एक्सेप्ट करने में वक्त लग सकता है।
​परंपराओं के बीच फंसने से बचें आप : अगर आपको लगता है कि एक बार माता-पिता के मानने के बाद राह पूरी तरह से आसान हो जाती है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कई बार शादी के दौरान दो धर्मों की परंपराओं को लेकर लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं। उस दौरान आप दोनों को ही इस बात का थोड़ा ध्यान रखना होगा कि प्यार से बड़ी कोई परंपरा नहीं हो सकती। वहीं पार्टनर्स को अपने परिवार को यह समझाने की कोशिश करनी चाहिए वह एक-दूसरे के रीति-रिवाज को समझें और उसका सम्मान भी जरूर करें। इन चार तरीकों से करें पार्टनर की तारीफ, प्यार कभी नहीं होगा कम
गुस्से से नहीं शांति से करें काम : शादी वगैरह में और उसके बाद भी छोटी-छोटी कई समस्याएं आती हैं। फिर जब लव मैरिज हो तब कई बार परिवार की तरफ से और भी ज्यादा प्रॉब्लम्स देखने को मिलती हैं। ऐसे में आप दोनों को धैर्य रखने की जरूरत होती है। आपको यह ध्यान रखना पड़ता है कि अगर आप ही लड़ पड़ेंगे तो बाकी चीजों को कैसे हैंडल कर पाएंगे। इसलिए एक-दूसरे का हाथ थामकर चुनौतियों का सामना धैर्य के साथ करें।
समाज की बातों को करें इग्नोर : इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि लव मैरिज करने वालों को आज भी समाज पूरी तरह से एक्सेप्ट नहीं कर पाता है। ऐसे में आपके माता-पिता के सामने वे ताना देने से भी बाज नहीं आते, जिसके बाद पैरेंट्स आपको भी कुछ बातें सुना ही देते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर को इस बारे में बताएं जरूर लेकिन उस पर गुस्सा न निकालें। समाज की इन बातों को जितना इग्नोर करेंगे, आपके लिए उतना बेहतर रहेगा।