Sunday , January 26 2025 9:51 PM
Home / Lifestyle / ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर के लिए बेस्ट हैं सरसों का तेल, यूं करें इस्तेमाल

ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर के लिए बेस्ट हैं सरसों का तेल, यूं करें इस्तेमाल


सरसों का तेल खाने में तो हेल्दी होता हैं साथ स्किन और बालों को भी फायदा पहुंचाता है। जी हां, झड़ते बालों से लेकर स्किन टैनिंग तक, हर तरह की ब्यूटी प्रॉब्लम दूर के लिए एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर सरसों का तेल इस्तेमाल करें। मगर हर प्रॉब्लम में इसका अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है जो अक्सर लोगों को मालूम नहीं होता। चलिए आज हम आपको बताते हैं ब्यूटी प्रॉब्लम के हिसाब से सरसों तेल को इस्तेमाल करने का तरीका।
त्वचा की टैनिंग दूर
सरसों का तेल नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता हैं इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले आप बस कुछ बूंदे सरसों का तेल अपनी स्किन पर लगाएं। फिर बिना टैनिंग के डर से धूप में घूमें। इससे आपको न तो कैमिकल्स का इफैक्ट होने का डर रहेग बल्कि स्किन भी सेफ रहेगी।
सांवलापन सें निजात
अधिकतर लड़कियां सांवली स्किन से परेशान होती है। ऐसे में उन्हें बेसन बेसन में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर इसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। फिर इसे 10 से 15 मिनट तक लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद पानी से चेहरा धो लें। नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से चेहरा पर चमक से साथ स्किन फेयर होगी।
नेचुरल स्किन ग्लो
ग्लोइंग स्किन हर लड़की पाना चाहती है लेकिन उन्हें कैमिकल्स वाली क्रीम्स के इस्तेमाल से भी डर लगता हैं। ऐसे में उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं सरसों का तेल। सरसों के तेल को दही और नींबू के रस मिलाकर स्किन व बाॅडी की मसाज करें। फिर इस पेस्ट को 10 मिनट लगाकर छोड़ दें। बाद में साफ पानी से धो लें। इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

फटे होंठों से राहत
वैसे तो फटे होंठ की समस्या ज्यादा सर्दियों में होती है लेकिन कुछ लड़कियां के होंठ गर्मियों में भी ज्यादा फटे या रुखे नजर आते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले होठों पर 2-3 बूंदे सरसों के तेल की लगाएं। फिर इसे ऊपर लिप बाम से कवर कर दें। इससे 1 दिन में ही आपके होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे।
ड्राई स्किन होगी ठीक
स्किन ड्राई है तो रोजाना नहाने से पहले स्किन पर सरसों का तेल लगाएं। ऐसा 1 महीने तक करें। जब स्किन ठीक महसूस होने लगे तो 1 दिन छोड़कर सरसों का तेल लगाकर नहाएं और फिर हफ्ते में 2 बार इसी तरह सरसों का तेल इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन पर मॉइश्चराइज होगी और त्वचा का रुखापन दूर होगा।

हेल्दी होंगे हेयर
सरसों के तेल में मौजूद तत्व बालों को लंब समय तक काला व मजबूत बनाएं रखते हैं। सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके हल्के हाथों से बालों के जड़ों की मसाज करें। इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। रोजाना ऐसा करने से बालों की रूसी, खुजली, बालों का झड़ना जैसी समस्याओं दूर होगी।