Thursday , April 18 2024 8:26 PM
Home / Off- Beat / स्कूल में मिला इतना बड़ा पतंगा कि देखकर हर कोई सोच में पड़ गया

स्कूल में मिला इतना बड़ा पतंगा कि देखकर हर कोई सोच में पड़ गया


खबर है ऑस्ट्रेलिया से। यहां के एक स्कूल में सोमवार को इतना बड़ा पतंगा मिला कि उसको देखकर लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल, स्कूल के क्लासरूम बनाए जा रहे थे। उस समय कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले लोगों को ये पतंगा मिला।
इतना बड़ा था ये : The Guardian के मुताबिक, ये पतंगा क्वींसलैंड माउंट कोटन स्टेट स्कूल में मिला था। इसका आकार एक बड़े चूहे के जितना था। Meagan Steward जोकि स्कूल के प्रिंसिपल हैं, उन्होंने बताया कि उनके स्कूल की नई बिल्डिंग वर्षा वनों के पास ही है।
बाकी जानवर भी देखने को मिलते हैं : मेगन ने बताया कि वर्षा वनों के पास होने के कारण स्कूल के स्टूडेंट्स और स्टाफ को अकसर कई जंगली जानवर भी देखने को मिलते हैं। स्कूल के फेसबुक पेज पर भी इसकी फोटो शेयर की गई। इस पोस्ट को 1000 लोगों ने शेयर किया है। इस फोटो को देख लोग हैरत में पड़े हुए हैं। उन्होंने इससे पहले इतना बड़ा कीट-पंतगा नहीं देखा।
क्या कहते हैं इसको? : वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस पतंगे को Endoxyla cinereus कहते हैं। Dr Christine Lambkin ने बताया कि ये ज्यादा उड़ नहीं पाते। इसमें नर से ज्यादा मादा का आकार बड़ा होता है। ये 25 सेंटीमीटर तक अपने पंख भी फैला लेते हैं। ज्यादा से ज्यादा 30 ग्राम तक इनका वजन होता है।