Thursday , October 10 2024 3:59 PM
Home / Lifestyle / शीशे से चमकने लगेंगे हाथ-पैर, रंग हो जाएगा साफ बस करें इन दो घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल

शीशे से चमकने लगेंगे हाथ-पैर, रंग हो जाएगा साफ बस करें इन दो घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल


आज हम आपको हाथ-पैरों के साथ-साथ शरीर की गंदगी को साफ करने के दो नुस्खे बताने वाले हैं, जिन्हें बनाना बहुत ही आसान है। दोनों में से एक भी रेमेडी को अपनाने से आपकी स्किन ग्लोइंग, सॉफ्ट और खिली-खिली नजर आएगी। आइए जानते हैं इन नुस्खों को तैयार करने का तरीका।
हर लड़की चाहती है कि उसके साथ इतने ज्यादा सुंदर हो जाएं कि फिर वो चाहे अंगूठी पहने या मेहंदी लगाए, उसके हाथों पर सबकी नजरें टिक जाएं। कोई भी अगर हाथ थामे तो उसे छोड़ने का मन ही न करे। लेकिन जब हम अपने हाथों को देखते हैं तो टैनिंग और धूल मिट्टी के कारण वो काले हुए रहते हैं, अब उन्हें देखकर हम खुद अपनी मुंह सड़ा लेते हैं उन्हें कोई क्यों थामेगा?
सुबह, दिन शाम और रात हर समय आपके हाथ खूबसूरत दिखें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं 2 असरदार नुस्खे, जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपके हाथ-पैर और शरीर का काला हिस्सा ऐसे चमक जाएगा लगेगा जैसे कोई शीशा हो। इन दो में से अगर एक भी नुस्खे का इस्तेमाल आपने कर लिया तो फिर आपको और किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हाथ पैरों के काला पड़ने का कारण – अक्सर आपने देखा होगा कि आपके हाथ पैरों का बाकी हिस्सा तो साफ है, लेकिन उंगलियों के जोड़, कोहनी, घुटने और एड़ी वाला हिस्सा काला नजर आता है। ऐसा इसलिए होता है क्यों कि ये बॉडी पार्ट्स हवा, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के संपर्क में सबसे पहले आते हैं। साथ ही हमारी स्किन टोन का कलर मेलेनिन पर निर्भर करता है, क्योंकि अगर मेलेनिन ज्यादा होने पर स्किन डार्क हो जाती है।
हाथों की गंदगी साफ करने के लिए बनाएं स्क्रब – आज हम आपको हाथों को साफ और सुंदर बनाने का एक बहुत ही असरदार तरीका बताने वाले हैं, जिसके लिए आपको नीचे दी गई सामग्री की जरूरत है-
नारियल का तेल- 1 चम्मच –
ग्लिसरीन- 1 चम्मच
शहद- 2 चम्मच
बॉडी सोप- 2 चम्मच
कॉफी पाउडर- 2 चम्मच
चीनी का बूरा- 2 चम्मच
एयर टाइट कंटेनर- 1 चम्मच
ऐसे तैयार करें स्क्रब – सबसे पहले आप एयर टाइट कंटेनर लें और उसमें नारियल का तेल, ग्लिसरीन, शहद, बॉडी सोप डाल दें।
अब इसमें चीनी का बूरा और कॉफी पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए हाथों की सफाई करने वाला स्क्रब तैयार है।
अब आप इससे अपने हाथों पर 5 मिनट तक जैंटली स्क्रब करें और फिर पानी से धो लें।
देखिए कैसे आपके हाथों से सारी टैन और गंदगी साफ हो गई है और स्किन एकदम स्मूथ हो गई है।
आप हर दूसरे दिन या फिर रात को सोने से पहले अपने हाथों को स्क्रब कर सकते हैं।
ध्यान रखें की इस स्क्रब का इस्तेमाल आप चेहरे पर न करें।
मुल्तानी मिट्टी और कॉफी से पाएं चमकदार स्किन – स्किन को ग्लोइंग बनाने का दूसरा तरीका भी बहुत फायदेमंद है, जिसे बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है-
कॉफी पाउडर- 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
हल्दी- 1/2 चम्मच
नारियल का तेल- 2 चम्मच
गुलाब जल- जरूरत अनुसार

ऐसे तैयार करें मुल्तानी मिट्टी का स्क्रब – सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें ऊप बताई गई मात्रा अनुसार कॉफी, मुल्तानी मिट्टी, नारियल का तेल और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद धीरे-धीरे और जरूरत अनुसार बाउल में गुलाब जल मिक्स कर लें।
लीजिए तैयार है बॉडी स्क्रब, अब आप इसका इस्तेमाल करके अपने हाथ-पैरों और शरीर की गंदगी को साफ कर सकते हैं।