Thursday , March 28 2024 8:23 PM
Home / Sports / हरभजन सिंह नहीं खेलेंगे IPL 2020, सोशल मीडिया पर लिखा- मुश्किल वक्त है, प्राइवेसी चाहता हूं

हरभजन सिंह नहीं खेलेंगे IPL 2020, सोशल मीडिया पर लिखा- मुश्किल वक्त है, प्राइवेसी चाहता हूं


स्टार भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की लहराती गेंदों का जलवा नहीं दिखेगा। फैन्स के बीच टर्बनेटर नाम से मशहूर भज्जी, एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए मेसेज भी लिखा है। बता दें कि वह

लिखा इमोशनल मेसेज
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- डियर फ्रेंड्स, मैं व्यक्तिगत कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा। यह मुश्किल समय है और मैं कुछ प्राइवेसी की उम्मीद करूंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा। सीएसके प्रबंधन बेहद सहायक रहा है और मैं उनके शानदार आईपीएल की कामना करता हूं। सुरक्षित रहें और जय हिंद। हरभजन के आईपीएल में नहीं खेलने पर पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे जिस पर आज विराम लग गया।

उल्लेखनीय है कि भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में होना है। हरभजन ने शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्हें चेन्नै सुपर किंग्स के साथ एक सितंबर को जुड़ना था, लेकिन एक बार फिर उनका यूएई जाना टल गया।

दो खिलाड़ी हुए थे कोरोना पॉजिटिव
भज्जी सीएसके टीम के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं हुए थे। ऐसी खबरें थीं कि वह टीम के साथ बाद में जुड़ जाएंगे। हालांकि उन्होंने अब आईपीएल से हटने का ही फैसला कर लिया। सीएसके के दो खिलाड़ी और कुछ सपॉर्ट स्टाफ सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसी वजह से टीम का क्वॉरंटीन पीरियड भी बढ़ा दिया गया। इसके चलते टीम की ट्रेनिंग भी तय शेड्यूल के मुताबिक, शुरू नहीं हो सकी। हालांकि बाद में सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।