लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड कलाकार जोसी तोटा ने खुद के ट्रांसजेंडर होने का खुलासा किया है।
जोसी (17) ‘ग्ली’, ‘स्पाइड-मैन : होमकमिंग’ और ‘चैंपियंस’ जैसे शो और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
‘टाइम्स’ पत्रिका को लिखे खुले पत्र में तोटा ने अपनी लैंगिक पहचान का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस खातिर उन्होंने अपने करियर में काफी उत्पीडऩ झेला है और अब वह सच्चाई बताने के लिए सहज महसूस करती हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘जब मैं शो ‘ग्ली’ कर रही थी, मैं पीछे खड़े होकर ली मिशेल को देखती थी। वह शानदार थीं। उन्हें व अन्य लड़कियों को कपड़े पहनते हुए देखना और भी मजेदार था। लेकिन यह भी मुश्किल था, क्योंकि मैं खुद वैसा बनना चाहती थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पहचान महिला, या विशेष तौर पर ट्रांसजेंडर महिला की है। मेरा नाम जोसी तोटा है।’’
सार्वजनिक रूप से सच बोलने के लिए तोटा के साथी कलाकार मिंडी कालिंग ने ट्विटर पर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मैं तुमसे प्यार करता हूं, जोसी। मैं बहुत खुश हूं कि तुम सच बोल सकीं और अपनी पहचान के साथ जीने में सक्षम हो सकीं।’’