
पेइचिंग | शार्क का नाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इस खतरनाक जीव के सामने आने से हर कोई बचना चाहता है लेकिन चीन में एक महिला भूखी शार्कों का निवाला बनने से बाल-बाल बची। हुआ यूं कि चीन के झेझियांग प्रांत में एक मॉल की एक महिला कर्मचारी अचानक शार्कों के टैंक में गिर गई जब उन्हें खाना खिलाने की तैयारी की जा रही थी।
आज-कल की घमण्डी औऱ अहंकारी औरते पता नही अपने आप को क्या समझती है! जब परमिशन नही थी जाने की तो क्यों गां ड मरवाने गयी थी वहां!!
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस शॉपिंग मॉल के तीसरे फ्लोर पर शीशे का एक फुटब्रिज है जिसके अंदर शार्क्स मौजूद हैं। यहां आने वाले लोग इन खतरनाक शार्क्स को अपने नीचे मौजूद पारदर्शी ग्लास पैनल के जरिए देख सकते हैं। इस घटना के बारे में मॉल के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब महिला इस टैंक में गिरी तब मॉल बंद था और कर्मचारी शार्कों को खाना खिलाने जा रहे थे इसलिए सारे टैंक खुले थे।
रिपोर्ट्स की माने तो घटना के वक्त वह ब्रिज बंद था और वह महिला बिना इजाजत के वहां चली गई थी। वह उस वक्त एक मीटिंग के लिए जा रही थी और इसलिए उसने जल्दी पहुंचने के चक्कर में फुटओवर ब्रिज का रास्ता चुना। हालांकि मॉल का कहना है कि टैंक में उस वक्त 2 शार्क्स मौजूद थीं और वे खतरनाक नहीं हैं। बता दें कि महिला को वहां मौजूद सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने तुरंत बचा लिया। इस घटना में महिला को कोई चोट भी नहीं लगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website