Friday , April 26 2024 8:37 AM
Home / Sports / भारत की विशाल जीत, अंतिम ग्रुप मैच में यूगांडा को 326 रनों से दी मात

भारत की विशाल जीत, अंतिम ग्रुप मैच में यूगांडा को 326 रनों से दी मात

अंडर19 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में भारत ने यूगांडा पर 326 रनों के विशाल अंतर से जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसका पीछा करते हुए यूगांडा मात्र 79 रन ही बना पाया और ये मैच बड़े अंतर से हार गया।
यूगांडा को मिला था 406 रनों का विशाल टार्गेट : भारत ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 405 रनों का विशाल टार्गेट खड़ा किया था। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi (144 रन) और राज बावा (नाबाद 162 रन) ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं और 205 रनों की मजबूत साझेदारी भी निभाई।
पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अंगकृष ने 120 गेंद में 22 चौके और चार छक्के से शानदार शतकीय पारी खेली। हरनूर सिंह (15) और निशांत सिंधु (15) के विकेट गंवाने के बाद राज बावा ने अंगकृष का अच्छा साथ निभाया और अंत तक डटे रहे। राज बावा ने 108 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद शतक के दौरान 14 चौके और आठ छक्के जमाए।
जवाब में 79 रन ही बना सकी यूगांडा : 406 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूगांडा की टीम दवाब नहीं झेल पाई और 79 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन वापस चली गई। भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया और शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। भारत की तरफ से निशांत संधू सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4.4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं राजवर्धन के खाते में 2 और वासु वत्स और विकी ओसवाल के खाते में 1-1 विकेट आए। यूगांडा की तरफ से पास्कल मुरंगी ने बस संघर्ष किया और 34 रनों की पारी खेली वहीं बाकी बल्लेबाज आया राम-गया राम की तर्ज पर अपना विकेट गंवाते गए।