Friday , March 29 2024 12:10 PM
Home / Sports / आईसीसी बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप पर फैसला 10 जून तक टाला

आईसीसी बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप पर फैसला 10 जून तक टाला


आईसीसी (ICC) बोर्ड की गुरुवार को हुई मीटिंग में T20 वर्ल्ड कप समेत अपने अजेंडे के सभी मामलों पर फैसला 10 जून तक के लिए टाल दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप सहित अपने अजेंडे में शामिल सभी मामलों पर फैसले को 10 जून तक टाल दिया। गुरुवार को आईसीसी बोर्ड की टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक हुई, जिसमें इन सभी मुद्दों पर 10 जून को फैसला करने की बात कही गई।
वर्ल्ड कप कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना था। लेकिन कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण इसे स्थगित किए जाने और इस विंडो का इस्तेमाल फिलहाल स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
आईसीसी ने बोर्ड की टेलिकॉन्फ्रेंस के बाद कहा, ‘बोर्ड आईसीसी प्रबंधन से आग्रह करता है कि वे कोविड-19 महामारी के कारण लगातार बदल रही जन स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए विभिन्न आपात विकल्पों को लेकर संबंधित हितधारकों के साथ चर्चा जारी रखे।’
इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बैठक के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित करने का ऐलान हो संभव है। इसके अलावा ऐसे भी क्यास थे कि अक्टूबर में खाली विंडो का इस्तेमाल बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन के रूप में करेगा।