Monday , October 2 2023 7:12 PM
Home / Lifestyle / 17वें हफ्ते में शिशु के इन अंगों का हो चुका है विकास, फिंगरप्रिंट तक बनने लगे हैं

17वें हफ्ते में शिशु के इन अंगों का हो चुका है विकास, फिंगरप्रिंट तक बनने लगे हैं


मां के गर्भ में शिशु के महत्‍चपूर्ण अंगों का विकास होता है। हर हफ्ते में शिशु की डेवलपमेंट एक चरण आगे बढ़ जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि प्रेग्‍नेंसी के 17वें हफ्ते में शिशु का कितना विकास हो चुका होता है और उसके कौन-कौन से अंग डेवलप हो चुके होते हैं। अगर आप भी प्रेगनेंट हैं, तो आप यहां जान सकती हैं कि 17वें हफ्ते में आपका बेबी कितना बड़ा हो चुका है।
शिशु की डेवलपमेंट – नेशनल हेल्‍थ सर्विस के अनुसार शिशु अपनी आंखों को मूव करने लगा है और तेज आवाज पर रिएक्‍ट करने लगा है। अब वो मुंह खोलने और बंद करने लगा है। बच्‍चे के हाथ और पैर की उंगलियां विकसित होने लगी हैं और उसके अपने फिंगरप्रिंट बनने लगे हैं। आइडेंटिकल ट्विंस के भी अलग फिंगरप्रिंट होते हैं।
बच्चे में कितना हुआ है डेवलपमेंट, जाने ऐसे
शिशु की त्वचा का विकास – clevelandclinic का कहना है कि अभी भी शिशु की त्‍वचा बहुत पतली है लेकिन उस पर फैट चढ़ने लगा है। उसकी स्किन पर सफेद वर्निक्‍स नाम की कोटिंग चढ़ी हुई है। यह शिशु की स्किन को एम्निओटिक फ्लूइड से बचाने का काम करता है। शिशु ने निगलना और चूसना शुरू कर दिया है। वो अपना अंगूठा चूस सकता है। बच्चे का दिल अब मस्तिष्क द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, इसलिए अब कोई अनियमित हार्टबीट नहीं है और प्रति मिनट 140 से 150 धड़कन चल रही है।
बेबी की डेवलपमेंट – शिशु का स्‍केलेटन नरम कार्टिलेज से हड्डी में बनने लगा है। इस समय आप कैल्शियम युक्‍त आहार लें जिससे बच्‍चे की हड्डियों के विकास में मदद मिल सके। अम्बिलिकल कॉर्ड भी मजबूत और मोटा हो रहा है।
शिशु की पसीने की ग्रंथियां भी विकास करना शुरू कर चुकी हैं। अगले हफ्ते तक उसकी स्किन की सभी परतें पूरी तरह से विकसित हो जाएंगी।
मां के शरीर में होने वाले बदलाव – आपको इस समय चक्‍कर आ सकते हैं और आंखों की रोशनी में भी बदलाव महसूस हो सकता है। स्किन पर खुजली होने और स्‍ट्रेच मार्क्‍स की शिकायत भी हो सकती है। आपको इस समय अजीब-अजीब सपने आ सकते हैं और कब्‍ज भी रह सकती है। आपको थकान और सोने में दिक्‍कत हो सकती है। मसूड़ों से खून आने, सूजन, नकसीर, सिरदर्द, ब्रेस्‍ट को छूने पर दर्द और पैरों में ऐंठन हो सकती है। अपनी बॉडी को रिलैक्‍स करने के लिए गहरी सांस लें और वॉक करें। आप मेडिटेशन भी कर सकती हैं। बवासीर से बचने के लिए हाई फाइबर आहार खाएं और खूब पानी पिएं। आप अपने बच्‍चे का नाम ढूंढना शुरू कर सकती हैं।