Wednesday , November 12 2025 4:43 PM
Home / Sports / IND vs AUS: टी20 सीरीज के आगाज से पहले जानें ये अहम आंकड़े

IND vs AUS: टी20 सीरीज के आगाज से पहले जानें ये अहम आंकड़े


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 रेकॉर्ड बेहतर है। इस सीरीज में भी भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। सीरीज के शुरू होने से पहले देखें इस क्या इस दौरान कौन से रेकॉर्ड बन सकते हैं।
पिछले मुकाबले में जीता था ऑस्ट्रेलिया
8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, जब दोनों टीमें पिछली बार 2017 में गुवाहटी में टी20 मैच में टकराई थीं
रोहित मार्टिन गप्टिल को पछाड़ सकते हैं : 65 रन बनाते ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनैशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रेकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2271 रन) के नाम है
7 पिछली टी20 द्विपक्षीय सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की है। इस फॉर्मेट में भारत को पिछली हार 2017 जुलाई में वेस्ट इंडीज के हाथों मिली थी
टी20 में भारत का पलड़ा है भारी : 6 टी20 मैच खेले हैं भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। सिर्फ दो मैच जीत पाई है कंगारू टीम।
2016 में भङारत ने किया था ऑस्ट्रेलिया का सफाया
2016 में भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वह सीरीज 3-0 से जीती थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को श्री लंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। नवंबर 2014 में उसने आखइरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनैशनल सीरीज जीती थी।
बुमराह पूरी कर सकते हैं हाफ सेंचुरी : 4 विकेट चाहिए जसप्रीत बुमराह को टी20 इंटरनैशनल में 50 विकेट पूरे करने के लिए। ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हो सकते हैं। उनसे पहले सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ने यह मुकाम हासिल किया है।