विवेक शर्मा, इंदौर से | 7 अप्रैल, 2017- इंदौर में शनिवार को होने वाले आईपीएल मैच के पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान आई खटास का आईपीएल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “हर सीरीज़ एक नई सीरीज़ होती है और नई तरह से सीरीज की शुरुआत होती है। पुरानी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये आधुनिक दौर का खेल है और यही इसकी खासियत है। पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की ज़रूरत होती है। हमने हाल ही में ईशांत शर्मा को भी अपनी टीम में शामिल किया है। “ अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए कप्तान मैक्सवेल ने कहा कि “मैं ये जिम्मेदारी उठाना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं टीम को अच्छा नेतृत्व दे पाऊंगा। हम टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करेंगे।“ इंदौर के मैदान के बारे में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि “इंदौर का मैदान छोटा है और इस कारण यहां काफी शॉट्स देखने को मिलेंगे। इस मैदान पर काफी रन बनने की संभावना है। हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।“ किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग के बारे में कप्तान मैक्सवेल ने कहा कि मैं सहवाग के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी खेल चुका हूं। वो हमेशा से ही मेरे बड़े समर्थक रहे हैं। पुणे टीम के नए कप्तान स्टीव स्मिथ के बारे में कप्तान मैक्सवेल ने कहा कि “कल पुणे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कप्तान स्मिथ पर नज़र रहेगी। वो अच्छा स्कोर कर रहे हैं। अगर हमने उन्हें रन बनाने से रोक लिया तो हमारी टीम के लिए काफी अच्छा होगा।“
वहीं दूसरी ओर राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा है कि वो 7 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही मयंक ने ये भी कहा कि पुणे ने अपने आखिरी मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था और कप्तान स्मिथ और धोनी की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत उन्हें जीत दर्ज हुई। पुणे टीम के नए कप्तान स्मिथ के बारे में मयंक ने बताया कि वो काफी आसानी से सभी से बात के लिए उपलब्ध रहते हैं और बातों को अच्छी तरह से समझते हुए सलाह भी देते हैं। मयंक ने अपनी टीम के दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ताहिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो दुनिया के बेहतरीन टी-20 गेंदबाज हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ खेलने का काफी अनुभव भी है। पुणे के सलामी बल्लेबाज ने महेन्द्र सिंह धोनी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो एक प्रेरणादायी शख्स और अच्छे इंसान हैं।
शनिवार 8 अप्रैल 2017 को किंग्स इलेवन पंजाब और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा।