Friday , April 19 2024 11:25 PM
Home / Sports / India vs England Test Series: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज से महामुकाबला

India vs England Test Series: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज से महामुकाबला

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रही टेस्‍ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। संयोग की बात है मोटेरा के स्टेडियम पर जब साल 2012 में पिछला टेस्ट मैच खेला गया था, तो वह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही था। अब जब इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण करके इसे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तब्दील कर दिया गया है, तो एक बार फिर इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मुकाबले के साथ ही इस स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का श्रीगणेश हो रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस स्टेडियम का उद्‌घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
तो हो जाएंगे बाहर : इस टेस्ट मैच में भारत की साख दांव पर लगी होगी, क्योंकि यहां मिली हार उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर कर देगी।
सही संयोजन का गणित : इस अहम मुकाबले से पहले दोनों ही खेमों में सही टीम संयोजन बनाने पर जमकर माथापच्ची हो रही है। यहां की नई पिच और उस पर पिंक बॉल के बर्ताव के बारे में जानकारी ज्यादा नहीं होने के कारण अंतिम एकादश के बारे में फैसला करना थोड़ा मुश्किल काम हो गया है।
माइलस्टोन मैच :
भारतीय टीम के लंबू ईशांत शर्मा का खेलना तय है। यह मुकाबला उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा।
टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है, तो विराट कोहली भारत में सर्वाधिक (22) जीत दर्ज करने वाले कप्तान बन जाएंगे।
क्यों खास है मोटेरा
1.10 लाख है इस स्टेडियम की क्षमता।
50 प्रतिशत टिकट बेचने की ही इजाजत मिली कोविड नियमों की वजह से मोटेरा में इस बार
11 मल्टीपल पिच वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम, मेन ग्राउंड के अलावा दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं
8 सेमी. तक बारिश होने पर भी मैच रद्द नहीं होगा, क्योंकि 30 मिनट के अंदर मैदान से पानी को बाहर निकाल दिया जाएगा