Thursday , April 18 2024 10:31 PM
Home / Sports / चेन्नै सुपर किंग्स के किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया, जानें कब क्या हुआ

चेन्नै सुपर किंग्स के किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया, जानें कब क्या हुआ


चेन्नै सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल-13 में दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। चेन्नै ने यह लक्ष्य 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नै के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 87 रन और शेन वॉटसन ने 83 रन बनाए। डु प्लेसिस ने 53 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। वॉटसन ने भी 53 गेंदों का सामना कर 11 चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों नाबाद रहे। यह आईपीएल में रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
15 ओवर में 150 रन पूरे
किंग्स इलेवन पंजाब ने 150 रन 15 ओवर में पूरे किए। फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं अब उन्हें जीत तक का सफर तय करने में शायद ही कोई परेशानी होगी।
वॉटसन ने जहां 53 गेंदों में 83 रनों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 3 सिक्स लगाए, वहीं फाफ ने भी 53 बॉल पर 11 फोर और 1 सिक्स की बदौलत नॉट आउट 87 रन बनाए। सीएसके ने आईपीएल में 12वीं बार किसी टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी है और इस बार सात साल बाद उसने यह करिश्मा किया है।
फाफ ने तो पिछले सभी चारों मैचों में उम्दा स्कोर किया था, लेकिन वॉटसन को देखकर ऐसा लग रहा था कि चेन्नै के लिए पूर्व में कई मैच विनिंग पारियां खेल चुका यह बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने और लय में होने के बावजूद आगे जाकर चूक जा रहा है, जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ रहा था। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ। गेंद के बेहद क्लीयर और ताकतवर स्ट्राइकर माने जाने वाले इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पंजाब के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया।
स्पिनर रवि बिश्नोई की एक गेंद पर तो वॉटसन ने 101 मीटर लंबा सिक्स जड़ा जो इस टूर्नमेंट का दूसरा सबसे लंबा छक्का था। फाफ भी सहयोगी की भूमिका निभाते हुए स्कोरकार्ड को लगातार आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर सिक्स और फोर के साथ मैच को खत्म किया। पिछले मैचों में कई मोर्चों पर घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह जीत बेहद सुकून देने वाली होगी।

इसके पहले, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने मौजूदा टूर्नमेंट में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए फिर से नायाब पारी खेली। इस बार उनकी 52 बॉल में 63 रन की इनिंग्स में हालांकि वैसी आक्रामकता तो नहीं थी, लेकिन उन्होंने टीम को बखूबी सहारा देते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन का स्कोर तैयार करने में सबसे बड़ा योगदान जरूर दिया। यह टूर्नमेंट के पांच मैचों में राहुल की दूसरी हाफ सेंचुरी है, जबकि वह एक सेंचुरी भी जड़ चुके हैं।
देखा जाए तो राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उसके लिए निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 33, मंदीप सिंह ने 16 गेंदों में 27 और मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों में 26 रनों की तेज तर्रार पारी जरूर खेली। गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन ने 42, हरप्रीत बरार ने 41, मोहम्मद शमी ने 35, रवि बिस्नोई ने 33 और शेल्डन कॉटरेल ने 30 रन खर्च किए। किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।

चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में विकेटकीपर के रूप में 100 कैच दर्ज कर लिए। धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले धोनी को सिर्फ एक कैच की जरूरत थी। वह आईपीएल में 100 कैच लपकने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। इससे पहले दिनेश कार्तिक 100 कैच लपक चुके हैं।

यूं पूरी हुई वॉटसन और डु प्लेसिस की फिफ्टी
11वां ओवर करने आए क्रिस जॉर्डन को पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए शेन वॉटसन ने 31 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि इसी ओवर की चौथी गेंद पर फाफ ने सिंगल लेकर 32 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।
इससे एक ओवर पहले यानी 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर चेन्नै की सेंचुरी पूरी हुई थी।
पावरप्ले में चेन्नै का स्कोर 50 के पार
चेन्नै सुपर किंग्स के लिए अनुभवी बल्लेबाजों की जोड़ी शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने पावरप्ले में दमदार बल्लेबाजी की। दोनों ने टीम के स्कोर को 60 तक पहुंचा दिया है। शेन वॉटसन 22 और फाफ डु प्लेसिस 32 रन बनाकर खेल रहे थे।
चेन्नै की पारी शुरू
चेन्नै की पारी शुरू, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर, शेल्डन कॉटरेल कर रहे पहला ओवर। तीसरी गेंद पर वॉटसन ने चौका लगाया। इसके साथ ही उनका और टीम का खाता खुला।

पंजाब की पारी का रोमांच
मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। केएल राहुल (63) की फिफ्टी की मदद से पंजाब (178/4) ने चेन्नै को दिया 179 रनों का लक्ष्य दिया है। चेन्नै के लिए शार्दुल ने दो विकेट झटके।

सबसे अधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर (IPL)
दिनेश कार्तिक- 103 कैच
एमएस धोनी- 100 कैच
पार्थिव पटेल- 66 कैच
नमन ओझा- 65 कैच
रॉबिन उथप्पा- 58 कैच

शार्दुल ने एक ओवर में किए दो शिकार
निकोलस पूरन 33 रन बनाकर 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें जडेजा के हाथों केच कराया। पूरन ने 17 गेंदों में 3 छक्के जड़े। 152/3

इसकी अगली ही गेंद पर शार्दुल ने कप्तान केएल राहुल (61 रन, 52 गेंद, 7 चोके और एक छक्का) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया।

केएल राहुल ने 46 गेंदों में पूरी की हाफ सेंचुरी
कप्तान केएल राहुल ने 46 गेंदों में शार्दुल ठाकुर को सिक्स लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने यह आंकड़ा 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पार किया। इस ओवर में राहुल ने शार्दुल को एक छक्का और दो चौके जड़े।

मंदीप बने जडेजा के शिकार
मंदीप सिंह (27) ने आते ही आतिशी शुरुआत की। हालांकि, उन्हें रविंद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायुडू ने किया कैच और पविलियन चलता कर दिया। उन्होंने 16 गेंदों में दो छक्के लगाए। स्कोर 94/2

मयंक को पीयूष ने किया आउट
चेन्नै सुपर किंग्स को पहली सफलता पीयूष चावला ने दिलाई। उन्होंने 9वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल (26) को सैम करन के हाथों कैच कराया। स्कोर 61/1
6.2 ओवर में पंजाब की हाफ सेंचुरी पूरी
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब को जोरदार शुरुआत दी है। जिसकी मदद से उसने महज 6.2 ओवरों में ही हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है।
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी की शुरुआत हो रही है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपिनंग करने उतरे हैं, जबकि दीपक चाहर पहला ओवर कर रहे हैं।
अब चेन्नै और पंजाब आमने-सामने हैं। पंजाब को सीजन के पहले मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में हराया जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन के बड़े अंतर से हराया लेकिन फिर राजस्थान और मुंबई ने उसे मात दी।
प्लेइंग इलेवन
चेन्नै सुपर किंग्स- शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (w/c), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (C/W), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, हरप्रीत बरार