मुंबई। फिल्म ‘तख्त’ में रणवीर सिंह के साथ करने जा रही करीना कपूर खान का कहना है कि वह एक असाधारण कलाकार हैं। करीना ने कहा, ‘‘मैं आखिरकार करण (जौहर) और रणवीर के साथ फिल्म करने के लिए उत्साहित हूं। मैंने उनके साथ काम नहीं किया है, लेकिन मुझे पता है कि वह एक असाधारण कलाकार हैं और यह अद्भुत है।’’
करीना ने कहा कि रणवीर के साथ ऐतिहासिक फिल्म ‘तख्त’ में साथ काम करना सचमुच सम्मानजनक है।
‘तख्त’ में भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म करण जौहर द्वारा निर्देशित होगी।
इस फिल्म में करण और करीना 17 वर्ष बाद साथ काम करेंगे। इससे पहले वे वर्ष 2001 में ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ काम कर चुके हैं।