Sunday , January 26 2025 8:42 PM
Home / Sports / कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हराया

कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हराया


आईपीएल-12 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। इस मैच में पंजाब को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले कोलकाता ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी की और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी (17 गेंदों पर 48 रन) की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर सिर्फ 190 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

पिछले मैच की तरह इस बात भी लोकेश राहुल फ्लाॅप ही साबित हुए और 5 गेंदो पर एक रन बनाकर आउट हो गए। राहुल लोकी फर्ग्यूसन की दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसेल की पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए। गेल अपनी पारी में 13 गेंदों पर 20 रन ही बना पाए। इसके बाद सरफराज खान का विकेट गिरा। खान आंद्रे रसेल की 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। मयंक अग्रवाल चालवा की 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। मयंक 58 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर और मनदीप सिंह क्रमशः 59 तथा 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कोलकाता के गेंदबाजों की बात करें तो रसेल ने 2 विकेट, पीयूष चावला और लोकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट झटका।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

पंजाब ने कोलकाता को पहला झटका तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस लिन (10) के रूप में दिया। लिन मोहम्मद शमी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए। केकेआर का दूसरा चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा जब सुनील नरेन (24) हार्डस विलोजेन की गेंद पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए पंजाब को थोड़ा इंतजार करना पड़ा और ये इंतजार 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर खत्म हुआ जब वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर नितीश राणा (63) मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए। चौथा विकेट रसेल का गिरा। रसेल ने एंड्रयू टाई के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की और मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक क्रमशः 67 और 1 रन बनाकर नाॅट आउट रहे।
पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, हार्डुस विलजेन और एंड्रयू टाय ने एक-एक विकेट लिया जबकि सबसे ज्यादा स्कोर (चार ओवर) अश्विन को पड़े और वह कोई विकेट भी नहीं ले पाए।
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई