Tuesday , March 28 2023 8:46 AM
Home / Lifestyle / शादीशुदा पुरुषों को जरूर माननी चाहिए ये 5 बातें, जिंदगी भर मजेदार रहेगी मैरिड लाइफ

शादीशुदा पुरुषों को जरूर माननी चाहिए ये 5 बातें, जिंदगी भर मजेदार रहेगी मैरिड लाइफ


शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन है। इस रिश्ते में प्यार के अलावा नोकझोंक-समझौता, समझ और स्वस्थ बातचीत का होना भी बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी एक की कमी की वजह से इस रिश्‍ते में दूरियां पैदा हो सकती हैं। इसलिए कहा भी गया है कि पति-पत्नी को अपने रिश्ते पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हैप्पी मैरिड लाइफ कब सेड लाइफ में बदल जाती है, लोगों को पता ही नहीं चलता है।
हालांकि, पति-पत्नी का रिश्ता एकदम से कमजोर नहीं होता है बल्कि उसमें ऐसी बहुत सी चीजें शामिल होती हैं, जो उन्हें अलग करने का कारण बनती हैं। वहीं मर्दों की भी ऐसी कुछ आदतें होती हैं, जिनकी वजह से उनकी पत्नी का मन उनसे हटने लगता है। ऐसे में यहां एक तलाकशुदा पुरुष ने हमारे साथ कुछ टिप्स शेयर किए हैं, जो बताते हैं कि एक शादी को बचाने और उसे जीवन भर चलाने के लिए क्या करना जरूरी है। (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)
पत्नी के साथ मौजूद रहें – परेशानी में अपनी पत्‍नी का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। भले ही आप उनकी समस्‍या का हल न निकाल पाएं, लेकिन बस इतना कहना कि सब ठीक हो जाएगा, वह भी उनके लिए काफी है। ऐ‍सी स्थिति में उनके आसपास रहें। उनकी बातों को सुनने की कोशिश करें। मुश्किल समय में उनके सलाहकार बनने से अच्छा है कि आप उनका सहारा बनकर खड़े रहें। अगर वह परेशान हैं, तो उनसे दूर होने की बजाए उनके साथ रहें। यकीन मानिए आपके इस व्यवहार से उन्हें बहुत ज्यादा हिम्मत मिलेगी।
खुश करने की चाबी न समझें – अपने शादीशुदा रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने के लिए पति-पत्नी को एक-दूसरे का ख्याल रखना आना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एक पत्नी अपने पति की खुशी के लिए सब कुछ करती है। लेकिन आपको हर वक्त खुश रखना उनका जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं है। वह कोई चाबी नहीं है, जिसे आपने जब घुमाया और वह आपको खुश करने के लिए रेडी हो जाए। इस रिश्ते में रहते हुए उनकी खुशी भी बहुत ज्यादा मायने रखती है। वह कब क्या करना चाहती हैं? आपसे उन्हें क्या उम्मीदें हैं? इसका ख्याल रखना आपका काम भी है।
उन्हें बदलने की कोशिश न करें – शादी के बाद बहुत से लोग अपनी पत्नी को अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करते हैं। यही वह गलती है, जो उनके शादीशुदा जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर देती है। जरा सोचिए अगर वह बदल जाएं, तो क्‍या आप उसे वैसा ही प्यार करेंगे, जैसे शादी से पहले करते थे। अगर आप अपने साथी को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो ध्‍यान रखें कि यह चीज एक समय बाद उन्हें बहुत ज्यादा निराश महसूस करा सकती है। कभी-कभी ऐसी हरकतें रिश्तों में दूरियां तक पैदा कर देती हैं।
जीवन संगिनी को प्‍यार करते रहें – शादी को चाहे कितने भी साल क्यों न हो जाएं, पत्‍नी को कभी भी हल्के में न लें। उसे लुभाना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आपके लिए अपना घर-परिवार सब छोड़ दिया है। आप उसके दिल के मालिक हैं। इसलिए उसे कभी डेट पर तो कभी घुमाने ले जाएं। पत्नियों को सरप्राइज बेहद पसंद होते हैं, खासतौर से अगर वह पति द्वारा दिया गया हो। इसलिए उन्हें सरप्राइज देने का मौका न गवाएं और हमेशा उनसे प्यार करते रहें।
पैसों की चिंता न करें – एक पुरुष को पैसों की बचत करनी आनी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह पत्नी पर खर्च करना ही बंद कर दे। ऐसा इसलिए क्योंकि पैसा कपल्स के बीच कभी-कभार बहुत ज्यादा दूरियां पैदा कर देता है। हालांकि, हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि बचत करना गलत है, लेकिन जहां बचत करनी चाहिए वहां करें और जहां खर्च किया जाना चाहिए वहां खर्च करने से बिल्कुल न डरें।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This