न्यूजीलैंड से टैस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो सोशल साइट फेसबुक पर शेयर की है जिसके साथ लिखा है कि Me: Exhausted.इससे पहले उन्होंने अपने हेयर स्टाइल को चारों एंगल से दिखाते हुए फोटो पोस्ट की थी जिसमें विराट नई और स्मार्ट लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी फोटोज सबसे पहले ट्विटर पर शेयर की थी।
वर्कआउट का वीडियो हुआ था वायरल
विराट हर बार किसी बड़ी सीरीज में नया हेयर स्टाइल अपनाते हैं और कई फोटोस ओर वीडियो सोशल साइट पर शेयर करते रहते हैं। इसके पहले उन्होंने अपने जिम वर्कआउट का वीडियो भी शेयर किया जा काफी वायरल हुआ और इस सीरीज को लेकर वह तैयारियों में जुटे हुए हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मेहमत में जुटे विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ी विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सिंतम्बर से शुरु होने जा रही सीरीज के लिए अपनी तैयारियों शुरु कर दी हैं और टैस्ट कप्तान अपने नेतृत्व में राष्ट्रीय टीम को जीत दिलाने के लिए इन दिनों जिम में पसीना भी बहा रहे हैं। कड़ी फिटनैस ट्रैनिंग और खानपान को लेकर बेहद ही संजीदा माने जाने वाले टैस्ट कप्तान ने अपनी फिटनैस ट्रैनिंग का एक वीडियों इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।जिसमें वह जिम में साइकलिंग और ट्रैज मिल पर काफी देर भागते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक मास्क भी अपने चेहरे पर लगाया हुआ है जिससे ट्रेनिग और भी मुश्किल हो जाती है।