Friday , March 29 2024 5:30 PM
Home / Sports / चीनी किट और पाकिस्तान के कोरोना टेस्ट पर भरोसा नहीं, अपने ही देश पर जमकर बरसे राशिद लतीफ

चीनी किट और पाकिस्तान के कोरोना टेस्ट पर भरोसा नहीं, अपने ही देश पर जमकर बरसे राशिद लतीफ


पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इंग्लैंड दौरे (Pakistan Tour Of England) पर जाने को तैयार है तो उसके 28 में से 10 खिलाड़ी किलर महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए। किसी भी इंटरनैशनल टीम के इतने खिलाड़ियों के एक साथ संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया। पूर्व क्रिकेटर और फैन्स क्रिकेटरों और बोर्ड पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और सरकार पर जमकर बरसे।
देश के बाहर हो टेस्ट
इस पूर्व क्रिकेटर ने तो यहां तक कह दिया कि टेस्ट करवाना ही है तो टीम में सिलेक्ट हुए क्रिकेटरों का कोविड-19 टेस्ट देश से बाहर करवाएं। यहां इस्तेमाल की जा रही किट और मशीनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम के बारे में बात करते हुए एक यूट्यूब चैनल पर कहा- देखिए, 28 में से 10 कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मेरा मानना है कि टीम का देश से बाहर टेस्ट होना चाहिए, जो फिट हों उन्हें खेलने के लिए भेजो और जो संक्रमित हों उनका इलाज हो।
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली अपने आदर्श रोहित शर्मा की गेंद गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं। इस साल अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अली का इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में चयन हुआ है।

पीसीआर मशीनों पर भरोसा नहीं
चीन की मशीनों की बात करते हुए लतीफ ने कहा- पाकिस्तान में इस्तेमाल की जा रहीं पीसीआर मशीनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। कुछ मशीने और किट चीन से हैं और कुछ ताइवान से। दूसरी ओर, 10 खिलाड़ियों के संक्रमित होने पर उन्होंने बोर्ड पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा- आखिर कैसे इतने खिलाड़ी संक्रमित हुए। या तो खिलाड़ी लापरवाह हैं या फिर बोर्ड। किस तरह से उन्होंने घर से बाहर प्रैक्टिस की और कोरोना संक्रमित हो गए।

खुद दे रहे थे सलाह और संक्रमित हो गए
उन्होंने कहा- ये वे क्रिक्रेटर हैं, जो खुद सोशल मीडिया पर लोगों को नियमों को फॉलो करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन वे खुद ही संक्रमित हो गए हैं। उनसे जुड़े लोगों को ट्रैक करना आसान नहीं होगा। बता दें कि शादाब खान, हैदर अली और हारिस राऊफ, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, इमरान खान, हफीज और रियाज संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, हफीज खुद के दूसरे टेस्ट के नेगेटिव आने की बात कर रहे हैं।