Thursday , October 10 2024 5:30 PM
Home / News / उत्तर कोरियाई मिसाइल का प्रक्षेपण विफल

उत्तर कोरियाई मिसाइल का प्रक्षेपण विफल

afp-f14228da180cfd158667a64602f9ca8b22772c56सियोल : उत्तर कोरिया ने आज सुबह पूर्वी तट से मध्यम दूरी तक मार करनेवाली मिसाइल का प्रक्षेपण किया, जो विफल रहा।

दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस मिसाइल का प्रक्षेपण आज स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर किया गया लेकिन यह असफल रहा। हालांकि उन्होंने इस मिसाइल के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योन्हाप ने बताया कि प्रक्षेपण किया गया मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करनेवाली मुसुदन मिसाइल थी।

जापान की सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि जापान ने कल उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण को देखते हुए अपने सेना को सचेत कर दिया था।