आज तक आपने कितना बड़ा कुत्ता देखा है? शायद आपने बड़ा सा जर्मन शेफर्ड देखा होगा. लेकिन आज हम जिस कुत्ते की तस्वीर आपको दिखा रहे हैं, वो 6 फ़ीट का है. इस तीन साल के सेंट्रल एशियन शेफर्ड का वजन 85 किलो से अधिक है. और जब ये अपने पैरों पर खड़ा होता है, तब अपने मालिक को भी बौना बना देता है. यानी ये डॉग एक आम आदमी की हाइट से ज्यादा का है. लेकिन इतने बड़े कुत्ते को पालना कोई मजाक नहीं है. जरा इसके मालिक से जानिए कि इसे पालने में क्या-क्या मुसीबत आती है?
जमाल मिआह ने केन्ज़ो को तब अपनाया था जब उसे उसके असली मालिक ने पालने से इंकार कर दिया था. दरअसल, जमाल के दोस्त ने जब देखा कि केन्ज़ो कुछ ज्यादा ही बड़ा होता जा रहा है तो उसने कुत्ते को घर से निकालने का फैसला किया. इस स्थिति में जमाल ने केन्जो का दामन थामा. तब से आज तक दोनों साथ हैं. इसे पहली नजर में कोई देखता है शेर समझ बैठता है. केन्जो सेंट्रल एशियन शेफर्ड है. ये अमूमन इतने ही बड़े होते हैं.
मात्र तीन साल का केन्ज़ो – अभी केन्जो की उम्र सिर्फ तीन साल है. लेकिन इसी उम्र में इसका वजन 85 किलो से अधिक हो गया है. साथ ही जब वो अपने पिछले पैर पर खड़ा होता है तो उसकी हाइट 6 फ़ीट पार कर जाती है. इससे ये बीस्ट साइज डॉग अपने मालिक से भी लंबा हो जाता है. साथ ही किसी एडल्ट शख्स से भारी. जमाल ने बताया कि जब वो केन्ज़ो के साथ बाहर जाता है तो सभी उसे पलट-पलट कर देखते हैं. इस वजह से वो ऐसा करना अवॉयड करता है.
खाता भी है शेर सा – अभी तक केन्जो के ऊपर जमाल ने दस लाख रुपए खर्च कर दिए हैं. जितना बड़ा केन्जो है, उतनी ही बड़ी उसकी खुराक भी है. हर दिन केन्जो पांच पाउंड यानी करीब ढाई किलो कच्चा मांस खा जाता है. केन्जो को देखकर लोग दो तरह का रिएक्शन देते हैं. कुछ के लिए ये दानव है तो कुछ को ये बेहद क्यूट लगता है. जमाल ने बताया कि शुरुआत में उसकी बेटियां उससे डर्टी थी. लेकिन अब धीरे धीरे उनमें दोस्ती हो गई है.
Home / Off- Beat / 6 फीट के कुत्ते को शेर समझ बैठते हैं लोग, 3 साल में खाया 10 लाख का मांस, मालिक भी दिखता है बौना