Sunday , April 21 2024 1:38 AM
Home / Lifestyle / पिंपल या एक्ने की है जबरदस्‍त प्रॉब्लम, तो डेली इस तरह करें चेहरे को क्‍लीन और मॉइस्‍चराइज

पिंपल या एक्ने की है जबरदस्‍त प्रॉब्लम, तो डेली इस तरह करें चेहरे को क्‍लीन और मॉइस्‍चराइज


यदि आपकी स्‍किन एक्‍ने प्रोन है यानी कि उस पर आए जाए मुंहासों की समस्‍या बनी रहती है, तो आपको अपना स्‍किन केयर रूटीन ठीक करना होगा। यहां जानें इस टाइप की स्‍किन पर कब कौन सा प्रोडक्‍ट लगाना चाहिए।
चेहरे पर एक्‍ने या मुंहासों का होना एक आम समस्‍या है। मगर कुछ लोगों की स्‍किन एक्‍ने प्रोन होती है, जिन्‍हें बार-बार इस तकलीफ से गुजरना होता है। इन मुंहासों को दूर करने के लिए हम कई तरह के स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स लगाते हैं, मगर उसका भी कोई खास असर देखने को नहीं मिलता।
मुंहासे रातभर में नहीं जाते इसलिए इनके हल्‍के होने का हमें धैर्यपूर्वक इंतजार करना चाहिए। साथ ही सही जानकारी और मार्गदर्शन के साथ, आप अपने ब्रेकआउट को पहले से काफी हद तक कम कर सकती हैं। यहां जानें मुंहासों वाली स्‍किन की केयर किस प्रकार से करनी चाहिए…
​स्‍टेप 1: करें क्लीन्जर का उपयोग : स्किनकेयर रिजीम का पहला स्‍टेप हमेशा क्‍लींजर लगाना होता है। यदि आप नहीं चाहती कि आपकी स्‍किन पर मुंहासे हों, तो अपनी त्वचा को दिन में दो बार प्रभावी रूप से साफ करें। यह उन सभी अशुद्धियों, तेल और गंदगी को खत्म करने में मदद करता है, जिससे पोर्स ब्‍लॉक हो सकते हैं और परिणामस्वरूप व्हाइटहेड्स या ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। एक्‍ने प्रोन स्‍किन के लिए आपको सल्फेट-रहित एक माइल्ड क्लीन्जर का उपयोग करना चाहिए।
स्‍टेप 2 – टोनर : सफाई के बाद अगला स्‍टेप खुले स्‍किन पोर्स को बंद करना होता है। टोनर अतिरिक्त तेल को हटाने, ब्लेमिश से लड़ने, ब्लैकहेड्स और स्‍किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। एक्‍ने प्रोन स्‍किन के लिए एस्ट्रिंजेंट ज्‍यादा बेहतर है क्‍योंकि यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए बनाया गया है। अगर आपकी स्‍किन ड्राय है तो एक हाइड्रेटिंग टोनर और स्‍किन संवेदनशील है, तो अल्कोहल-मुक्त उत्पादों को शामिल करना अच्‍छा विकल्प है।
स्‍टेप 3 – मॉइस्चराइज : मॉइस्चराइजर का काम आपकी त्वचा की नमी को लॉक, स्‍किन को हाइड्रेट और सुरक्षित रखना होता है। अगर आपको लगता है कि ऑयली और मुंहासों से भरी स्‍किन को भला मॉइस्‍चराइजर की क्‍या आवश्‍यकता है, तो ऐसा न सोचें, क्‍योंकि आपकी स्‍किन टाइप चाहे जो भी हो, उसे सही प्रकार से हाइड्रेट रखना जरूरी है। यदि आप एक्‍ने ट्रीटमेंट ले रही हैं, तो आपकी स्‍किन ड्राय हो सकती है। सुबह और एक बार रात में, एक हल्का मॉइस्चराइज़र उस खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करेगा।
​स्‍टेप 4 – सनस्‍क्रीन : एक्‍ने प्रोन स्‍किन के लिए सनस्क्रीन एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि एक्‍ने ट्रीटमेंट के चलते जो दवाएं आपको दी जाती हैं, वह आपकी स्‍किन को सूरज की क्षति के प्रति संवेदनशील बना देती है। इन दिनों मार्केट में आपको अपनी ही स्‍किन टाइप के मुताबिक सनस्‍क्रीन मिल जाएंगी। यहां तक कि यदि आपके मॉइस्चराइजर में SPF है, तो आपको एक अतिरिक्त SPF प्रोडक्‍ट खरीदने की आवश्यकता नहीं है।
स्‍टेप 5 – ट्रीटमेंट प्रोडक्‍ट : याद रखें, चेहरे पर बहुत अधिक उत्पादों का उपयोग करने से आपकी त्वचा ड्राय हो सकती है। अपने त्वचा विशेषज्ञ के बताए हुए उत्‍पादों को कुछ जरूरी एक्‍टिव इंग्रीडियंट वाले उत्‍पादों के साथ मिलाकर नियमित रूप से लगाने पर मुंहास हल्‍के होने शुरू हो जाते हैं। चेहरे पर अंतर को नोटिस करने के लिए, आपको 6 सप्‍ताह का समय लग सकता है।