आईपीएल-12 का सातवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया। मुंबई ने 6 रनों से इस मैच को जीतकर आईपीएल-12 में पहला मुकाबला जीत लिया है। इससे पहले टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर बेंगलुरु को 188 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन इसके जवाब में बेंगलुरु 5 विकेट गंवाकर 181 रन ही बना पाई। हालांकि एबी डिविलियर्स ने बेंगलुरू को जीताने की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।
मुंबई इंडियन्स की पारी
मुंबई का पहला विकेट 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा जब क्विंटन डी कॉक युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए हो गए। कॉक ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए। काॅल के बाद 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा (48) भी आउट हो गए। वह उमेश यादव की गें पर सिराज के हाथों कैच आउट हुए। तीसरा विकेट युवराज सिंह (23) का गिरा। युवराज ने लगातार तीन छक्के लगाकर मुंबई इंडियन्स के फैंस का जोश आसमान तक पहुंचा दिया। लेकिन वह 14वें ओवर की चौथी गेंद पर जैसे ही चौथा छक्का लगाने लगे तो सिराज के हाथों कैच आउट हो गए। इस दौरान भी चहल ही गेंदबाजी कर रहे थे।
युवराज के बाद सूर्यकुमार यादव (38) चहल की 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोइन अली के हाथों के आउट हुए। इसके बाद 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर किरोन पोलार्ड (5) भी कैच आउट हो गए। इस दौरान भी चहल ही गेंदबाजी कर रहे थे, हालांकि कैच शिमरोन हेटमीर ने पकड़ा। मैदान पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या (1) सिर्फ दो गेंदे ही खेल पाए और 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में उमेश यादव की गेंद पर नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट हो गए। 17वें ओवर की पहली गेंद पर मिशेल मैक्लेनाघन (1) भी पवेलियन लौट गए। वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए। आठवां और आखिरी विकेट मयंक मारकंडे का गिरा। मारकंडे 20वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज के हाथों पार्थिव पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह क्रमशः 32 और 0 रन बनाकर नाबाद रहे।
आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चहल (4) ने झटके जिसमें से तीन मुख्य विकेट रोहित शर्मा, युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड के थे। इसके अलावा एक मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए।
बेंगलुरु की पारी
बेंगलुरु का पहला विकेट चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मोइन अली (13) का गिरा। मोइल रोहित के हाथों रन आउट हुए। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पार्थिव पटेल (31) मयंक मारकंय की गेंद पर बोल्ड हुए। पांच हजार रन पूरे करने के बाद विराट कोहली जसप्रीत बुमराह की 14वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए। कोहली के बाद शिमरोन हेटमेयर (5) 17वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। वह बुमराह की गेंद पर पांड्या के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम (2) क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। एबी डिविलियर्स और शिवम दूबे क्रमशः 70 और 9 रन बनाकर नाॅट आउट रहे।
मुंबई की तरफ से बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बुमराह अलावा एक विकेट मारकंडे ने भी लिया।
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमीर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, लसिथ माल्टा, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह