Saturday , April 20 2024 1:05 AM
Home / Sports / पहली बार रियो ओलिंपिक में खेंलेगें यह 5 कपल

पहली बार रियो ओलिंपिक में खेंलेगें यह 5 कपल

rio-image-ll
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला हैं। इसके लिए खिलाड़ियों का पूरी तैयारियों में जुटे हुए है। इस महाकुंभ में मां-बेटा और पिता बेटी की जोड़ी के अलावा बहनों की तिकड़ी भी हिस्सा ले रही है और तो और एक ही देश से 5 कपल भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। जी हां, ये 5 कपल खिलाड़ी अॉस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें से 4 कपल ऐसे हैं, जो एक जैसे खेल के खिलाड़ी हैं।

एमा मोफाट और डेनियल बॉकर
यह दोनों चाहे एक ही गेम में नहीं हैं। एमा ट्राएथलीट और डेनियल कयाक टीम के सदस्य है। दोनों का सपना एक है-ओलिंपिक गोल्ड।

एमिली सीबोहम और मिच लारकिन
यह दोनों अपने रिलेशनशिप को पूल से बाहर ही छोड़ जाते है। यह दोनो का रिलेशनशिप 8 महीने से चल रहा है। एमिली का कहना है कि जब हम पूल डेक पर होते हैं, तो बॉयफ्रैड-गर्लफ्रैंड नहीं बल्कि दोस्त होते है।

चार्लोट कासलिक और लुईस होलांड
इन दोनों को बेस्ट मेल व फीमेल प्लेयर अॉफ अॉस्ट्रेलिया चुना गया। चार्लोट का कहना है कि बॉयफ्रैंड के साथ ओलिंपिक का सपना जीना गजब का है। मुझे उम्मीद है कि दोनों गोल्ड जीतेंगे औ उनके बॉयफ्रैंड का कहना है कि हम घर पर खेल की चर्चा नहीं करते।

कार्मेंन मार्टन और सफवान खलील
दोनों की निगाहें गोल्ड मैडल पर चिकी हुई है और यह दोनों रियो ओलिंपिक के बाद ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कार्मेन को खलील का मजाकिया और सौम्य स्वभाव काफी पसंद आया।

निकोल जागेमे और जॉन कॉटेरिल
निकोल और जॉन की मुलाकात लंदन ओलिंपिक के दौरान हुई थी। दोनों का यह तीसरा और जॉन का दूसरा ओलिंपिक है। यह दोनों एक साथ प्रैक्टिस करते है और कड़ी मेहनत में जुटे हुए हैं। निकोला का कहना है कि जब साथी आपकी तरह ही खेल से जुड़ा हो, तब उसे समझना आसान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *