मुंबईः ‘बाहुबली’ सीरीज ने प्रभास को एक नई पहचान दी है। उनकी फैन गजब की फैन फॉलोइंग को देखते हुए अब बॉलीवुड डायरेक्टर्स भी उन्हें साइन करने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। काफी समय से बाहुबली फेम प्रभास के बॉलीवुड डेब्यू के कयास लगए जा रहे हैं। पहले माना जा रहा था कि वो करण जौहर के साथ बॉलीवुड में अपना डोब्यू करेंगे इसके बाद हाल ही में बताया जा रहा था प्रभास रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं। इसे लेकर रोहित शेट्टी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया इसे अफवाह बताया है।
रोहित ने बताया है कि ये सिर्फ एक अफवाह है फिलहाल वो 3 हफ्तो से स्पेन में फीयर फैक्टर की शूटिंग कर रहे हैं और उन्हे नहीं पता कि ये अफवाह शुरू कहां से हुई।
बता दें कि फिलहाल रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ हैं। इस फिल्म मे अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा तब्बू, अरशद वारसी नजर आने वाले हैं। वहीं प्रभास फिलहाल अपनी अगली तेलुगु फिल्म ‘साहो’ का शूटिंग में बिजी। सलमान खान का बात करें वो ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में बिजी है।
जानकारी के लिए बता दें प्रभास इन दिनों अपनी अगली साउथ इंडियन फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में बिजी हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में वह एक बार फिर अनुष्का शेट्टी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। निर्देशक सुजीत की यह मूवी साल 2018 तक बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।