बईः बॉलीवुड स्टार्स और फिटनेस का गहरा रिश्ता है। फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे आम जनता को फिट रहने के लिए अक्सर टिप्स देते रहते हैं। इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने एक से बढ़कर एक योगासन करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की है। बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, कंगना रनोट, शिल्पा शेट्टी ये वो सेलेब्स हैं, जिनकी योग करते हुए तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प तस्वीर एक्ट्रैस सोहा अली खान ने जारी की है, जिसमें जल्द ही मां बनने वाली सोहा अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में सोहा ने काले रंग का आउटफिट पहन रखा है। 38 साल की सोहा ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि कौन कहता है कि आप प्रेग्नेंसी में फिट नहीं रह सकते? #internationalyogaday 2017
सोहा ने एक और प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा है, ‘इस इंटरनेशनल डे 2017 पर फोटोग्राफर को पोज नहीं दें, बल्कि खुद के लिए पोज करें। #yogaforlife’
सोहा और कुणाल ने फिल्म ’99’ और ‘ढूंढते रह जाओगे’ में एक साथ काम किया था। दोनों ने 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। कुछ दिनों पहले ही सोहा बेबीमून के लिए लंदन में थीं और परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही थीं।
‘रंग दे बसंती’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’, ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोहा 2016 में आखिरी बार ’31st अक्टूबर’ फिल्म में नजर आई थीं। वहीं कुणाल इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग कर रहे हैं।