Sunday , January 26 2025 6:43 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान ने बताई ‘ट्यूबलाइट’ के फ्लॉप होने की वजह

सलमान ने बताई ‘ट्यूबलाइट’ के फ्लॉप होने की वजह


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म भारत में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। सलमान का ज्यादातर फिल्में सुपरहिट ही साबित होती है। लेकिन अगर उनकी फिल्म ट्यूबलाइट की बात करे तो वह इतना कमाल नही दिखा पाई। हाल ही में सलमान ने इस लेकर खुलकर बात रखी है। सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि आखिर उनकी ‘ट्यूबलाइट’ क्यों फ्लॉप हुई। सलमान की यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी।
सलमान के कहा कि ईद पर इस फिल्म को रिलीज किया जाना इसके असफल होने का एक बड़ा कारण था। ईद के मौके पर लोग त्योहार इंजॉय करने के मूड में होते हैं और वह दुखी होने के लिए या रोने के लिए थियेटर्स नहीं जाना चाहते हैं। फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के अलावा सोहेल खान और ओम पुरी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।