Wednesday , September 18 2024 7:51 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान की दरियादिली, 2 साल के बच्चे के इलाज के लिए की मदद

सलमान की दरियादिली, 2 साल के बच्चे के इलाज के लिए की मदद


मुंबईः सलमान खान इस समय अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर खासा चर्चा में हैं। वो अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। ‌इसके अलावा वो ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस समय सलमान का शेड्यूल काफी टाइट है। लेकिन इतने बिजी शेड्यूल के बीच भी सलमान दरियादिली दिखाना नहीं भूले।
सलमान खान हमेशा जरूरतमंदों के लिए मदद करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में सलमान ने अपनी दरियादिली एक बार फिर दिखायी है। मुंबई से सटे ठाणे के एक बच्चे की मदद सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंड के द्वारा किया गया।

राकेश आवर नाम के दो साल के बच्चे के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए काफी पैसों की जरूरत थी। राकेश के परिवार ने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से मदद के लिए गुहार लगाई थी। उन्होंने बीइंग ह्यूमन से एक लाख रूपये की मदद की उम्मीद की थी।
सलमान खान ने अपनी दिलदारी दिखाते हुए राकेश की मदद के लिए 2 लाख रूपये दिए। राकेश के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए बीइंग ह्यूमन ने 2 लाख रूपये की मदद की। इस मदद के बाद राकेश के परिवार वाले बेहद खुश हैं और राकेश की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।