आर्थिक मंदहाली में डूबे पाकिस्तान को उसके करीबी मुस्लिम दोस्त सऊदी अरब ने ठेंगा दिखाते हुए मुफ्त में कर्ज देने से मना कर दिया है। यही नहीं सऊदी अरब पाकिस्तान को IMF की शर्तों को मानने के लिए भी कहा है। सऊदी ने कर्ज की भीख मांग रहे पाकिस्तान से जहां किनारा कर लिया है, वहीं सोमवार को राजधानी रियाद में भारत-गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल की बैठक में भारत का दिल खोलकर स्वागत किया है। इस बैठक के बाद अब दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते का रास्ता जल्द साफ हो सकता है।
भारत और खाड़ी देशों के बीच रियाद में हुई बैठक में व्यापार और निवेश की दिशा में हुई प्रगति पर खुशी जताई गई। इस बैठक में भारत और खाड़ी देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को जल्दी अंतिम रूप देने पर सहमति बनी। भारत ने इस दौरान ऊर्जा, खाद्यान सुरक्षा, स्वास्थ्य, हेल्थ, आईटी सेक्टर और आतंकवाद निरोधक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने का आह्वान किया। दोनों पक्षों ने खास क्षेत्रों में काम करने के लिए संयुक्त वर्किंग ग्रुप बनाने पर सहमति जताई। जीसीसी के अंतर्गत खाड़ी के 6 प्रमुख देश बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात आते हैं। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो सऊदी अरब ने साफ कह दिया है कि वह अब मुफ्त में पैसा नहीं देगा। पाकिस्तान को ब्याज देना होगा या फिर अपनी संपत्ति में हिस्सा देना होगा।
सऊदी अरब लंबे समय से पाकिस्तान को लंबे समय के कर्ज के रूप में तेल देता रहा है। बार-बार कर्ज मांग रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले साल एक सम्मेलन में पाकिस्तान की इस भीख मांगने की आदत को स्वीकार किया था। शहबाज ने कहा था कि जब वह किसी दोस्त देश के राष्ट्राध्यक्ष को फोन करते हैं तो उन्हें लगता है कि मैंने पैसा मांगने के लिए फोन किया है।
जीसीसी के कई देश तेल से समृद्ध हैं और वे अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए भारत के साथ अपने रिश्ते को मजबूत कर रहे हैं। भारत के साथ इस बैठक में जीसीसी के सभी 6 देशों ने हिस्सा लिया। जीसीसी देश भारत के लिए इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इन देशों में 85 लाख भारतीय काम करते हैं और वे अरबों डॉलर की विदेशी मुद्रा हर साल भारत भेजते हैं। भारत और खाड़ी देशों के बीच साल 2021-22 में 154 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था। यूएई और सऊदी अरब तो भारत में अरबों डॉलर का निवेश कर रहे हैं।
Home / News / सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा ! नहीं दी ‘भीख’, भारत का दिल खोलकर किया स्वागत