Sunday , January 19 2025 12:02 PM
Home / Lifestyle / सैल्फी में नजर न आए बढ़ती उम्र

सैल्फी में नजर न आए बढ़ती उम्र

11
दुनिया की सैर करने जा रही हैं और फोटो न लें ऐसा तो हो ही नही सकता। ऐसे में अगर बात करें बढ़ती उम्र की तो औरतों को टैंशन तो हो ही जाती है। वैसे तो महिलाएं अपने आप को जवान और खूबसूरत दिखाने के लिए बहुत तरीके अपनाती हैं लेकिन तस्वीरें ऐसा आइना है जो आपसे कभी झूठ नही बोलता। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिससे आप तस्वीरों में भी एटरेक्टिव नजर आएगी। इसके लिए आपको कुछ बातों के ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं इन बातों के बारे में…
1. फैशन
फैशन के इस दौर में भी आप अगर पुराने स्टाइल से चिपक कर रहेंगी तो आप छोटा उम्र में भी बहुत मैच्योर नजर आएगी। फैशन के हिसाब से ड्रैस वियर करें, इससे आपमें कॉन्फिडेंस तो आएगा ही साथ ही आप खूबसूरत और जवान भी दिखेंगी।

2. ड्रैस
आप कूल ड्रैस पहन कर भी एटरेक्टिव लग सकती हैं। पतले लोगों के फिटिड कपड़े और मोटे लोगों को थोड़े ढीले-ढाले कपड़े वियर करने चाहिए।

3. शूज़
फ्लिप फ्लॉप या फ्लोटर्स पहनने में चाहे आरामदायक तो होते हैं लेकिन इससे आपकी ड्रैस की ग्रेस भी खत्म हो जाती है। इसके लिए आप शूज़ पहन सकते है।

4. पानी पीएं
आप चाहे घर पर हो या बाहर पानी जरूर पीना चाहिए। इससे त्वचा पर ग्लो तो आता ही है साथ ही साथ बढ़ती उम्र भी छिप सकती है।

5. मेकअप प्रोडक्ट

बाजार के कैमिक्ल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की बजाए आयुर्वेदिक चीज़ों का इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *