सुपरस्टार शाहरूख खान अगले साल की शुरूआत में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। यह जानकारी निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने दी। फिल्म का पटकथा अंजुम राजाबली ने लिखी है और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे।
फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और स्क्रूवाला अपने बैनर के तले क्रमश: राय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले करेंगे। खबरें थी कि फिल्म में शाहरूख खान के साथ अभिनेत्री के तौर पर भूमि पेडणेकर को लिया गया है। हालांकि, रोनी ने कहा कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। फिल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ है। रोनी नेकहा, ‘‘हम शाहरूख खान के साथ यह फिल्म कर रहे हैं। हम अगले साल फरवरी या मार्च में इसका निर्माण शुरू करेंगे लेकिन हमने अभी तक अभिनेत्री की घोषणा नहीं की है।’’