
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों में मोहरी कतार में खड़े डेल स्टेन लंबे समय बाद टीम में स्थान बनाने में सफल हो गए हैं। स्टेन को 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रहे तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 16 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम में चुना गया है। 35 वर्षीय स्टेन हाल के दिनों में चोटों से जूझ रहे थे और अक्तूबर 2016 के बाद से वनडे मैच नहीं खेले थे। लेकिन हाल में उन्होंने सफेद गेंद से खेलने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह अपने वनडे करियर का अंत इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलकर समाप्त करना चाहते हैं।
फाफ डु प्लेसिस को दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया है लेकिन यह उनके फिटनेस आकलन के बाद होगा। उन्हें अगस्त में श्रीलंका में कंधे में चोट लगी थी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटकर उन्होंने कहा था कि वह जल्दबाजी करने के बजाय जिम्बाब्वे श्रृंखला में नहीं खेलना पसंद करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website