Sunday , November 9 2025 1:47 PM
Home / News / अफगान में चुुनावी रैली दौरान आत्मघाती विस्फोट, 7 की मौत

अफगान में चुुनावी रैली दौरान आत्मघाती विस्फोट, 7 की मौत


जलालाबादः पूर्वी अफगानिस्तिान में आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को निकाली गई एक प्रचार रैली में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
नांगरहार प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने कामा जिले में संसदीय प्रत्याशी अब्दुल नासिर मोहम्मद की एक चुुनावी रैली में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।