Friday , October 4 2024 1:43 PM
Home / Sports / 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ झूलन बनी ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ झूलन बनी ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज


नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गयी। उन्होंने आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का 10 साल से चला आ रहा रिकार्ड तोड़ा। झूलन ने यहां खेली जा रही चतुष्कोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की रेसीबे नटोजाके को आउट करके 50 आेवरों के प्रारूप में अपना 181वां विकेट हासिल किया। इस तरह से उन्होंने फिट्जपैट्रिक का 109 मैचों में 180 विकेट का रिकार्ड तोड़ा।

झूलन ने 7.3 आेवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये। झूलन ने 153वें मैच में यह रिकार्ड तोड़ा लेकिन वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। यह 34 वर्षीय खिलाड़ी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के चकदाहा कस्बे की रहने वाली है। उन्होंने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्हें वर्ष 2007 में आईसीसी की वर्ष की महिला क्रिकेटर भी चुना गया था। झूलन ने इसके अलावा दस टेस्ट मैचों में 40 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट लिये हैं।