इस्तांबुलः कैटवॉक का जिक्र होते ही रैंप पर खूबसूरत व इतराती मॉडल्ज़ के चेहरे याद आते हैं, लेकिन क्या कभी किसी ने रैंप पर असली बिल्ली को कैटवॉक करते देखा है। लेकिन सोशल मीडिया पर असली बिल्ली की रैंप पर वॉक का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग हैरान और खुश हो रहे हैं।
बिल्ली का कैटवॉक का ये नजारा तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक शो दौरान देखने को मिला। रैंप पर चल रही मॉडलों के बीच अचानक एक बिल्ली आ गई जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। बील्ली रैंप पर पहले तो चुपचाप अंगड़ाई लेती रही और फिर कैटवॉक शुरू कर दिया। उसे ऐसा करते देख मॉडल भी अपनी मुस्कराहट नहीं रोक पाईं। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इस दिलचस्प नजारे को रिकॉर्ड कर लिया। ये बिल्ली कहां से और कैसे स्टेज पर आई आदि सवालों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणियां कर रहे हैं।
Cat of the YEAR.
— Mr Belutsch🏳🕊 (@Mr_Belutsch) October 27, 2018
Cat crashes #Istanbul fashion show, struts on #catwalk with #models and steals the spotlight. pic.twitter.com/ilMuDrOBXv