Friday , November 15 2024 5:06 AM
Home / Off- Beat / रैंप पर असली बिल्ली ने की कैटवॉक, वीडियो देख हैरान हो रहे लोग

रैंप पर असली बिल्ली ने की कैटवॉक, वीडियो देख हैरान हो रहे लोग


इस्तांबुलः कैटवॉक का जिक्र होते ही रैंप पर खूबसूरत व इतराती मॉडल्ज़ के चेहरे याद आते हैं, लेकिन क्या कभी किसी ने रैंप पर असली बिल्ली को कैटवॉक करते देखा है। लेकिन सोशल मीडिया पर असली बिल्ली की रैंप पर वॉक का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग हैरान और खुश हो रहे हैं।
बिल्ली का कैटवॉक का ये नजारा तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक शो दौरान देखने को मिला। रैंप पर चल रही मॉडलों के बीच अचानक एक बिल्ली आ गई जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। बील्ली रैंप पर पहले तो चुपचाप अंगड़ाई लेती रही और फिर कैटवॉक शुरू कर दिया। उसे ऐसा करते देख मॉडल भी अपनी मुस्कराहट नहीं रोक पाईं। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इस दिलचस्प नजारे को रिकॉर्ड कर लिया। ये बिल्ली कहां से और कैसे स्टेज पर आई आदि सवालों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणियां कर रहे हैं।