Friday , March 29 2024 7:10 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘नाटू नाटू’की शूटिंग वहीं हुई जहां आज बज रहा युद्ध का डंका, 19 महीने में तैयार हुए गाने की पूरी कहानी मजेदार

‘नाटू नाटू’की शूटिंग वहीं हुई जहां आज बज रहा युद्ध का डंका, 19 महीने में तैयार हुए गाने की पूरी कहानी मजेदार


ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 विनर फिल्म ‘आरआरआर’ के मेकिंग की कहानी बड़ी मजेदार है। इस एक गाने को तैयार करने का काम 17 जून 2020 को शुरू हुआ था जिससे बनने में पूरे 19 महीने लग गए। इस गाने की शूटिंग यूक्रेन में हो रही हैं, जहां आज युद्ध का माहौल है।
‘नाटू नाटू’ के बनने की मजेदार है कहानी – ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने दुनिया के मंच पर देश की जीत का परचम लहरा दिया है। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में हर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली इस फिल्म के गाने की शूटिंग की कहानी काफी मजेदार है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के इस गाने की शूटिंग उसी यूक्रेन में हुई थी, वही यूक्रेन जहां पर आज युद्ध चल रहा है।
Oscar Awards 2023 में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने आज दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। फिल्म के इस गाने को ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस धमाकेदार गाने को जहां कंपोजर एम.एम कीरावनी ने लिखा है वहीं इस अल्टीमेट डांस कोसे प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है।
राजामौली को इस गाने की शूटिंग की मिली थी परमिशन – बताया जाता है कि ‘नाटू नाटू’ गाने की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद मरिंस्की के शानदार पैलेस में हुई थी। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के सामने ही संसद है और फिल्म की शूटिंग उसी के पास की गई। ये यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की का घर राष्ट्रपति भवन भी रहा है। मानने वाली बात है कि राजामौली को इस गाने की शूटिंग के लिए यहां परमिशन मिल गई। दरअसल इसके पीछे जो वजह माना जा रहा है वो ये है कि जेलेंस्की खुद एक यूक्रेनी टीवी एक्टर रह चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले एक टीवी सीरीज में बतौर राष्ट्रपति काम भी किया था।
राष्ट्रपति हाउस के बाहर इस गाने को किया शूट – कहते हैं कि यही वजह थी कि जेलेंस्की ने राजामौली को उनकी फिल्म के गाने की शूटिंग की इजाजत खुशी-खुशी दे दी। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति हाउस के बाहर इस गाने को शूट किया गया था।
फिल्म के इस गाने पर 17 जून 2020 से काम – सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कंपोजर एम.एम कीरावनी ने बताया था कि फिल्म के इस गाने पर 17 जून 2020 को ही काम शुरू हो गया था और इसे खत्म होने में 19 महीने लग गए। हालांकि, फिल्म इस मामले में लकी जरूर साबित हुई कि रुस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से पहले ही ‘नाटू नाटू’ की शूटिंग का काम भी खत्म हो गया।
10-20 नहीं बल्कि 110 मूव्य तैयार किए थे – बताया जाता है कि प्रेम रक्षित ने इस गाने के लिए 10-20 नहीं बल्कि 110 मूव्य तैयार किए थे। इस गाने को शूट करने में करीब 20 दिन लगे और इसे फाइनल करने के लिए करीब 43 रीटेक्स लेने पड़े।मजेदार ये है कि बताया जाता है किइस गाने के रिहर्सल और गाने की शूटिंग एक साथ की गई थी।