Tuesday , March 28 2023 9:52 AM
Home / Off- Beat / पहले फन फैलाकर खड़ा हुआ सांप, फिर छत से लगा दी जोरदार छलांग, IAS का ट्वीट वायरल

पहले फन फैलाकर खड़ा हुआ सांप, फिर छत से लगा दी जोरदार छलांग, IAS का ट्वीट वायरल

सांप को कभी हवा में उड़ते देखा है? मजाक लग रहा है ना… लेकिन भैया, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें सांप हवा में उड़ता हुआ दिख रहा है! दरअसल, सांप ने एक घर की छत से इतनी जोरदार छलांग मारी कि कुछ पल के लिए ऐसा प्रतीत हुआ कि मानो वो हवा में उड़ रहा हो। हालांकि, बाद में उसे गुरुत्वाकर्षण बल ने जमीन पर पटक दिया। आप उसके जमीन पर गिरने की आवाज भी सुन सकते हैं। पर सांप की गजब की छलांग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। क्योंकि ऐसा बहुत कम ही होता है जब कोई सांप इस तरह से हवा में उड़ते नजर आता है। बता दें, इस क्लिप को ट्विटर पर IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने रीपोस्ट किया और लिखा- आविश्वसनीय!

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This