सोशल मीडिया पर एक गाय के हवा में उड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग हैरान हो रहे हैं। इटली के एक द्वीप पर संकरी चट्टानों के बीच फंसी गाय को निकालने के लिए बचावकर्मियों को उसे एयरलिफ्ट करना पड़ा। हेलिकॉप्टर से उड़ाकर ले जाई गई गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।बताया गया है कि गाय एक शिकारी से बचने के लिए चट्टानी रास्ते पर भागी थी। इसी दौरान वह फंस गई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने गाय को निकालने के लिए फायर डिपार्टमेंट को फोन कर दिया। इसके बाद बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गाय को हारनेस से बांधा। गाय की रीढ़ और सिर पर भी रस्सी बांधी गई, ताकि हेलिकॉप्टर से उठाने पर उसका संतुलन बना रहे।
यह पहली बार नहीं है जब इटली में किसी गाय को हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। 2017 में वेरोना शहर में पहाड़ से फिसलकर नीचे जा गिरी गाय को भी बचावकर्मियों ने हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया था।
HEFTY RESCUE: Italian firefighters came to the rescue of a cow stranded along the coast of Sardinia. Rescuers used a harness attached to a helicopter to lift the cow from the rocks to safety. No word on how the cow got stuck in the first place. pic.twitter.com/InLrBve3ra
— CNYCentral (@CNYCentral) April 1, 2019