Tuesday , March 28 2023 8:26 AM
Home / Lifestyle / पति-पत्नी के बीच जरूर होना चाहिए झगड़ा

पति-पत्नी के बीच जरूर होना चाहिए झगड़ा


पति-पत्नी के बीच में झगड़ा, यानी रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है। झगड़ों को हमेशा इसी ऐंगल से देखा जाता है। हालांकि, आपने ये नहीं सोचा होगा कि नेगेटिव लगने वाली ये चीज असल में कपल के लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है। पति-पत्नी के बीच होने वाली बहस या झगड़ों को अगर दूसरे ऐंगल से देखा जाए, तो ये असल में उन्हें दूर करने की जगह करीब ले आते हैं। ऐसा किस तरह से होता है, ये शायद आप नीचे लिखे पॉइंट्स से समझ सकें। (फोटो साभार: pexels)
ये दिखाता है कि आपको परवाह है – साथी ने कुछ कहा और आपको अच्छा नहीं लगा? ये दिखाता है कि आपको इससे फर्क पड़ता है कि आपका पार्टनर आपके बारे में क्या सोचता है? हम किसी स्थिति में तभी कोई रिएक्शन नहीं देते हैं, जब हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा हो। ऐसे में चिंता उस केस में ज्यादा होनी चाहिए, जब आपका पार्टनर आपकी किसी बात या एक्शन पर कोई रिएक्शन ही न दे। (फोटो साभार: pexels)
दिल की बातें आती हैं सामने – गुस्से में इंसान दिल की भड़ास खुलकर निकाल देता है। शादीशुदा जीवन की बात करें तो, कपल्स अक्सर शांति बनाए रखने के लिए चीजों को मन में दबाकर चलते जाते हैं।​
हालांकि, ये उनके बीच चीजें अच्छी करने की जगह खाई बनाने का काम करता है। बेस्ट ये है कि अगर कोई बात अच्छी नहीं लग रही तो उसे खुलकर साथी को बताएं, तभी तो आप एक-दूसरे को बेहतर समझ सकेंगे।
कड़वाहट नहीं ले पाती रिश्ते में जगह- झगड़े को नकारात्मक रूप से देखा जाता है और कहा जाता है कि ये रिश्ते में कड़वाहट घोल देते हैं। हालांकि, क्वॉलिटी आर्ग्युमेंट कपल्स को करीब लाता है। बातों को मन में रखने की जगह जब उन पर बात होती है, तो मुद्दे सुलझाने में मदद मिलती है। ये रिश्ते में कड़वाहट नहीं घुलने देता।
विश्वास को बढ़ाता है – ​कपल के बीच में जब बहस होती है और बाद में दोनों मिलकर चीजों को सुलझाते हैं, तो ये उनके बीच के रिश्ते को और मजबूती देता है। इतना ही नहीं बल्कि उनके बीच का आपसी विश्वास भी बढ़ जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कपल का सबसे बड़ा डर ही ये रहता है कि झगड़ा होगा, तो उनके बीच दूरी आ जाएगी।
हालांकि, जब उन्हें दिखता है कि वो झगड़ों को भी सुलझाने और मन की कड़वाहट को दूर करने में सक्षम हैं, तो ये उनका अपनी रिलेशनशिप की मजबूती पर विश्वास बढ़ा देता है।
एक-दूसरे को समझने में मदद – झगड़े के दौरान व्यक्ति का असली नेचर सामने आता है। उसकी भावनाएं भी अनफिल्टर्ड तरीके से व्यक्त होती हैं। ये चीज कपल को एक-दूसरे के वास्तविक व्यवहार को समझने में मदद करती है।
इसके साथ ही ये उनके बीच के अंतर को भी सामने लाती है, जिससे उन्हें मिलकर इन अंतरों पर काम करने का मौका मिलता है। ये रिलेशिनशिप को स्ट्रॉन्ग एंड हेल्दी बनाता है

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This